newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli: कोहली के बल्ले ने दिखाया अपना कमाल, आईपीएल में छठा शतक जड़ हैदराबाद को 8 साल बाद चखाया हार का स्वाद

Virat Kohli: आपको बता दें कि यह मैच गुरुवार 18 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कोहली ने शतक जड़ अपनी टीम को जीत हासिल करवाई। आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के बाद टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा।

नई दिल्ली। इन दिनों हर ओर आईपीएल के ही चर्चे चल रहे है। अब ऐसे में कल सनराइजर्स हैदराबाद और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलौर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नया मुकाम हासिल किया। विराट ने इस आईपीएल में अपना छठा शतक लगाया। कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 63 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 158.73 का रहा।

कोहली ने जड़ा शतक

आपको बता दें कि यह मैच गुरुवार 18 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कोहली ने शतक जड़ अपनी टीम को जीत हासिल करवाई। आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के बाद टीम ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा। आरसीबी की टीम ने 13 मैच में 14 अंक प्राप्त कर अंक तालिका में अपना चौथा स्थान बना लिया है। विराट कोहली ने यह मुकाम आईपीएल में 4 साल बाद हासिल किया है। इससे पहले विराट ने चार साल पहले यानी 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी।

8 साल बाद मिला ये मुकाम

विराट की इस पारी पर उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है। इस लिस्ट में उनकी पत्नी का नाम भी शामिल है। अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के इस शतक की तारीफ की है। विराट कोहली का यह छठवां शतक है, और इस छठे शतक के बाद से ही कोहली भी क्रिस गेल के बराबर में पहुंच गए है। इस शतक के बाद आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की। यह मुकाम 8 साल बाद आया है क्योंकि इससे पहले हर बार हैदराबाद ने आरसीबी को मात दी है लेकिन इस बार कोहली के शतक बाद सनराइजर्स हैदराबाद को हार का मुंह देखना पड़ा।