
नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन बनाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया है। इस तरह से अपनी आतिशी पारी की बदौलत ने विराट ने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है , जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
A supreme record that stood for 20 years has finally been eclipsed 🚨
Virat overtakes his idol Sachin for Most Runs in a single World Cup edition! 👑#PlayBold #INDvNZ #CWC23 #TeamIndia #ViratKohli @imVkohli pic.twitter.com/NSAW25t551
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 15, 2023
वहीं, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें, तो क्रिकेट के भगवान ने 2003 के विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने विश्व कप में 10 पारियों में सर्वाधिक रन बनाए हैं। 2003 में सचिन ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। सचिन को सर्वाधिक रन बनाने की वजह से गोल्डन बैट भी मिला था। सचिन की आतिशी पारी की वजह से ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का मुंह देखना पड़ा था।
एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रिकी पॉन्टिंग को भी दिया पछाड़
वहीं, विराट ने अपनी आतिशी पारी की बदौलत रिकी पोटिंग को भी पछाड़ दिया। पॉन्टिंग के नाम आईसीसी नॉकआउट्स में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था, लेकिन आज कोहली ने भी उन्हें पीछे छोड़ दिया। बता दें कि पॉन्टिंग के आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 731 बनाए थे, लेकिन आज विराट ने उनके इस कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर अपने नाम नया कीर्तिमान स्थापित किया है।