newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Krunal Pandya: 31 साल के हुए क्रुणाल पांड्या, हार्दिक ने पोस्ट शेयर कर भाई पर लुटाया प्यार

Happy Birthday Krunal Pandya: हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर उन्हें काफी खास अंदाज में विश किया। हार्दिक ने अपने भाई की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लिखा साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन नामक इस यात्रा में मेरे साथ कोई और नहीं होगा। हम हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और अपने उतार-चढ़ाव से गुजरे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं

नई दिल्ली। ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अपने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं। क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रुणाल हिमांशु पांड्या एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन वर्तमान में घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। क्रिकेटर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रुणाल का जन्म 24 मार्च 1991 को अहमदाबाद में हुआ हैं। क्रुणाल के पिता का नाम हिंमाशु पांड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या हैं। भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने उन्हें खास अंदाज में विश किया हैं-

हार्दिक ने भाई को किया विश-

हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर उन्हें काफी खास अंदाज में विश किया। हार्दिक ने अपने भाई की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लिखा साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन नामक इस यात्रा में मेरे साथ कोई और नहीं होगा। हम हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और अपने उतार-चढ़ाव से गुजरे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, कुछ भी और सब कुछ संभव है। लव यू भाई और मैं उम्मीद करता हूं कि आपका दिन और आने वाला साल बेहतरीन रहे। मैं आपके बेटे के लिए सबसे अच्छा एचपी पापा बनने की कोशिश करूंगा, जैसे आप मेरे लिए सबसे अच्छे रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।

फैंस ने भी दी शुभकामनाएं-

हार्दिक की इस पोस्ट पर फैंस भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा भाई और भाई मिल के तबाही होते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट खिलाड़ी। वहीं दोनों भाईयों की बात करें तो दोनों अक्सर एक ही टीम में खेलते दिखे लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों भाई अलग- अलग टीम में दिखाई देंगे। हार्दिक पांड्या गुजरात फ्रेंचाइजी की टीम से खेलेंगे वहीं भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलेंगे।