नई दिल्ली। फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश पाने से भारत की टीम चूक गई और इतिहास बनते-बनते रह गया। हालांकि भारतीय फुटबाल टीम की इस हार का कारण खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि खराब रेफरिंग है। हुआ यूं कि मंगलवार को खेले गए क्ववालिफायर मुकाबले में रैफरी ने गलत निर्णय देते हुए कतर के विवादास्पद गोल को सही ठहराया और भारतीय टीम 2-1 से हारकर विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हो गई। रैफरी के इस निर्णय से जहां भारतीय फैंस नाराज हैं वहीं फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे ने भी भारत का समर्थन किया है।
CHEATING #INDvsQAT THAT BALL WAS CLEARLY OUT OF PLAY LINE …. SUCH CORRUPTION IN QATAR VS INDIA WORLD CUP QUALIFICATION FOOTBALL MATCH pic.twitter.com/qDZGYwIb6Y
— Mbappe FC (@mbappemadridFC) June 11, 2024
सोशल मीडिया पर एमबाप्पे ने मैच की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह गेंद स्पष्ट रूप से प्ले लाइन से बाहर थी। कतर बनाम भारत विश्व कप क्वालीफिकेशन फुटबॉल मैच में ऐसी बेईमानी। वहीं भारत के अन्य समर्थक भी सोशल मीडिया पर इस विवादास्पद फैसले को जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ लोग कतर को धोखेबाज कह रहे हैं तो कुछ खराब रैफरिंग पर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि मैच में एक समय भारतीय टीम कतर पर 1-0 से बढ़त बनाए हुए थी। मगर टीम पर तब संकट आ गया, जब कतर को फ्री-किक मिली। कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने कतर के खिलाड़ी यूसुफ अयमन के हेडर को बचा लिया और गेंद स्पष्ट रूप से प्ले लाइन पार कर बाहर हो गई थी।
भारतीय खिलाड़ियों ने सोचा कि गेंद प्ले लाइन से बाहर है और खेलना बंद कर दिया, तभी गेंद को अल हसन द्वारा वापस लाया गया और यूसुफ आयमेन द्वारा भारतीय गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया गया। इस गोल से भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक सभी हक्के-बक्के रह गए। गोल के बाद टीम ने एकजुट होकर विरोध किया लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) नहीं होने के कारण गोल बरकरार रहा। इसके बाद भारतीय टीम निराश हो गई और कुछ मिनट बाद भारत का एक और गोल हो गया।