newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fifa World Cup Qualifier Match India Vs Qatar : ऐसी बेईमानी…खराब रेफरिंग के कारण भारत की कतर से हार पर भड़के किलियन एमबाप्पे

Fifa World Cup Qualifier Match India Vs Qatar : कतर बनाम भारत फुटबॉल मैच में कतर के गलत गोल के कारण भारतीय टीम क्ववालिफायर मुकाबले में 2-1 से हारकर बाहर हो गई। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय फैंस ने कतर को धोखेबाज करार दिया।

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में प्रवेश पाने से भारत की टीम चूक गई और इतिहास बनते-बनते रह गया। हालांकि भारतीय फुटबाल टीम की इस हार का कारण खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि खराब रेफरिंग है। हुआ यूं कि मंगलवार को खेले गए क्ववालिफायर मुकाबले में रैफरी ने गलत निर्णय देते हुए कतर के विवादास्पद गोल को सही ठहराया और भारतीय टीम 2-1 से हारकर विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हो गई। रैफरी के इस निर्णय से जहां भारतीय फैंस नाराज हैं वहीं फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे ने भी भारत का समर्थन किया है।

सोशल मीडिया पर एमबाप्पे ने मैच की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह गेंद स्पष्ट रूप से प्ले लाइन से बाहर थी। कतर बनाम भारत विश्व कप क्वालीफिकेशन फुटबॉल मैच में ऐसी बेईमानी। वहीं भारत के अन्य समर्थक भी सोशल मीडिया पर इस विवादास्पद फैसले को जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ लोग कतर को धोखेबाज कह रहे हैं तो कुछ खराब रैफरिंग पर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि मैच में एक समय भारतीय टीम कतर पर 1-0 से बढ़त बनाए हुए थी। मगर टीम पर तब संकट आ गया, जब कतर को फ्री-किक मिली। कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू ने कतर के खिलाड़ी यूसुफ अयमन के हेडर को बचा लिया और गेंद स्पष्ट रूप से प्ले लाइन पार कर बाहर हो गई थी।

भारतीय खिलाड़ियों ने सोचा कि गेंद प्ले लाइन से बाहर है और खेलना बंद कर दिया, तभी गेंद को अल हसन द्वारा वापस लाया गया और यूसुफ आयमेन द्वारा भारतीय गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया गया। इस गोल से भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक सभी हक्के-बक्के रह गए। गोल के बाद टीम ने एकजुट होकर विरोध किया लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) नहीं होने के कारण गोल बरकरार रहा। इसके बाद भारतीय टीम निराश हो गई और कुछ मिनट बाद भारत का एक और गोल हो गया।