न्यूजीलैंड के खिलाफ जब रोहित विराट जैसे भारतीय टीम के बड़े बल्लेबाज नहीं चले तो फिर चला शुभमन गिल का बल्ला, चला और खूब चला, इतना कि जड़ दिया ऐतिहासिक दोहरा शतक। मात्र 146 गेंदों में 200 रन पूरे करने वाले शुभमन गिल भारतीय टीम के पांचवे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है। बता दें कि राजीव गांधी स्टेडियम में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। ऐसे में फैंस शुभमन गिल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो मीम्स साझा किए हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मीम सिखाने वाले हैं-
हा हा हा… वाकई हिला डाला!
आज तो भाई का समय आ गया…
नजर उठा के ऊपर तो देखो…
लगता है अपन इच भगवान है..
भाई साहब क्या मारा है..
गुरु नहीं तो चेला सही..
झुक जाओ बॉयज..
सेंचुरी तो लगानी पड़ेगी मेरी जान…