नई दिल्ली। पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया सोशल मीडिया पर किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं। वो कई मर्तबा पाकिस्तानी प्रशासनिक अमलों पर भी सवाल उठा चुके हैं, जिसकी वजह से वो खासा सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप दानिश कनेरिया के संदर्भ में भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। आखिर माजरा क्या है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको पूरा माजरा जरा विस्तार से बताते हैं।
जानें पूरा माजरा
दरअसल, दानिश कनेरिया ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान के सिंद्ध प्रांत में हिंदुओ को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घरों को उज़ाड़ा जा रहा है और उन पर किस तरह के जुल्मो-ओ-सितम ढाए जा रहे हैं। कनेरिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में पीड़ित हिंदू खुद अपनी व्यथा बताते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें पीड़ित कह रहे हैं कि उपद्रवी उनके घरों को निशाना बना रहे हैं। आलम यह है कि सिंद्ध प्रांत में रहने वाले हिंदुओं का जीना दुश्वार हो चुका है। उनके लिए तरक्की का अर्थ यही रह गया है कि कैसे खुद को जीवित रखा जा सकें। कई मर्तबा इस मुद्दे को पाकिस्तानी सरकार के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन आज तक किसी ने भी उनके हित की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
वहीं, कनेरिया द्वारा साझा किया गया वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी सिंद्ध प्रांत में रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्यचार को लेकर पाकिस्तानी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया जा चुका है, लेकिन आज तक इसका कोई असर नहीं पडा है। आइए, आगे जरा जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति कैसी है।
कैसी है पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति?
वहीं, अगर पाकिस्तान में मौजूदा समय में हिंदुओं की स्थिति की बात करें, तो पिछले सात दशकों में इनकी आबादी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे की वजह है वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार। मौजूदा समय में पाकिस्तान में कुल 16 फीसद हिंदू आबादी ही हैं। पिछले कुछ सालों में पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों पर हमले में तेजी देखने को मिली है, जिसकी वजह से पाकिस्तानी सरकार पर सवाल भी उठे हैं, लेकिन अफसोस आज तक इसका कोई जवाब सामने नहीं आया है।
कौन हैं दानिश कनेरिया ?
बहरहाल, अब इन बातों से अवगत होने के बाद आपके जेहन में यह सवाल भी उठ सकता है कि चलिए वो सब तो ठीक है, लेकिन आखिर ये दानिश कनेरयिा हैं कौन? जरा इनके बारे में कुछ खुलकर बताएं, तो आपको बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एकमात्र हिंदू खिलाड़ी हैं। इनका जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। यह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। कई बार यह अपने साथ होने वाले भेदभाव को लेकर चर्चा में आ चुके हैं।