
नई दिल्ली। 18 दिसंबर लियोनेल मेस्सी के लिए काफी यादगार पल था, जब फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की। उनके और उनकी पत्नी के लिए ये पल काफी भावुक पल था। साल 2014 में लियोनेल मेस्सी जर्मनी की टीम से मुकाबला हार गए थे, उसके बाद से उन्हें इस ट्रॉफी को पाने के लिए काफी मेहनत भी किया। ट्रॉफी जीतने के बाद मेस्सी और उनकी पत्नी को भावुक होते हुए भी स्पॉट किया गया था। इस दौरान मेस्सी की पत्नी एंटोलीना और उनके बच्चे भी मौजूद थे। साल 2022 के बाद मेस्सी की पत्नी ने अपने पति की जीत की खुशी में पोस्ट भी शेयर किया था।
View this post on Instagram
मेस्सी की पत्नी का वीडियो
दरअसल, अर्जेंटीना के जीतने के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें मेस्सी की पत्नी एंटोलीना दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में मेस्सी की पत्नी के साथ फैंस सेल्फी लेने को कहते हैं और एंटोलीना सबके साथ प्यार से सेल्फी लेती हैं। उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हैं और हो भी क्यों ना उनके पति मेस्सी फीफा वर्ल्ड कप के विजेता है। एंटोलीना का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। आपको बता दें कि एंटोलेना रोकुजो डेटिस्ट की पढ़ाई कर रही थी लेकिन मेस्सी का साथ देने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी, और मेस्सी के साथ रहने के लिए बार्सिलोना शिफ्ट हो गई थी।
यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
वहीं एंटोलेना रोकुजो की बात करें तो वह पेशे से मॉडल हैं और कहते हैं ना कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ छिपा होता है। अब यह वीडियो देखने के बाद फैंस मेस्सी की वाइफ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सबका कहना हैं कि इनमें बिल्कुल भी घमंड नहीं हैं, तो वहीं कुछ लोग इन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस से तुलना कर कह रहे हैं। तो कुछ कह रहे हैं कि काफी सीधी हैं।