
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। IPL का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। गत वर्ष की आईपीएल चैम्पियन गुजरात अभी तक इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वो आईपीएल के प्रबल दावेदारों में से एक है। अभी तक गुजरात ने 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 4 में जीत हासिल हुई है। युवा जोश से लैस गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है जबकि मुंबई की कमान अनुभवी रोहित शर्मा के हाथों में है। लेकिन अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो बेशक मुंबई 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है पर इस बार उसका प्रदर्शन औसत ही रहा है। क्योंकि मुंबई ने अबतक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में जीत जबकि 3 में हार मिली है। गुजरात ने एक ओर जहां अपने आखिरी मुअकबले में जीत दर्ज की थी तो वहीं अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। आइए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप भी फैंटसी 11 टीम को चुन सकते हैं, और इस मैच में किन खिलाडियों पर होगी खास नजर-
Gujarat Titans की प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अलजारी जोसेफ और नूर अहमद।
Mumbai Indians की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर।
डेट और टाइमिंग, वेन्यू- ये मुकाबला
25 अप्रैल को शाम 7:30 PM पर दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
क्या है पिच का सूरत-ए-हाल?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप ड्रीम 11 या कोई भी फैंटसी 11 खेलते हैं तो आपको पिच का मूड समझना उतना ही जरूरी है जितना टीम का चुनाव करना। अगर बात करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की तो अहमदाबाद में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने की उम्मीद है। ऐसे में बेलेंसिंग टीम आपको चुननी होगी।
GT vs MI के बीच IPL 2023 के 35वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions ये हो सकते हैं।
Fantasy Suggestion #1: इशान किशन, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कैमरन ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला, राशिद खान और अलजारी जोसेफ।
कप्तान – कैमरन ग्रीन, उपकप्तान – शुभमन गिल
Fantasy Suggestion #2: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कैमरन ग्रीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, राशिद खान और मोहम्मद शमी।
कप्तान – हार्दिक पांड्या, उपकप्तान – सूर्यकुमार यादव
Note- Newsroompost ऐसे किसी भी फैंटसी या गेमिंग ऐप को प्रमोट नहीं करता है। इस खेल में वित्तीय जोखिम हो सकता है। कृपया अपने विवेक से खेलें