
नई दिल्ली। क्या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल से रिटायरमेंट लेने जा रहे है? क्या ये धोनी का आखिर आईपीएल सीजन है? आईपीएल के इस सीजन में धोनी के संन्यास लेने की खबरें हर दिन आती रहती है। क्रिकेट फैंस को अक्सर लगाने लगा कि माही का आईपीएल 2023 आखिरी सीजन होगा। इस खबर को और ज्यादा बल उस वक्त मिल गया। जब चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के बाद एमएस धोनी चेपॉक स्टेडियम में टीम के साथ चक्कर लगाए। इस दौरान धोनी ने फैंस को टीशर्ट भी दी और लोगों का अभिवादन भी किया। इस दौरान धोनी ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के कपड़ों पर अपना ऑटोग्रॉफ भी दिया। ये सब देखने के बाद फैंस के मन में प्रश्न उठने लगा कि धोनी का ये आखिरी सीजन है? लेकिन क्या वाकई में माही आईपीएल से संन्यास लेने जा रहे है?
For the fans..
Of the fans..
By the fans..!#YellorukkumThanks #WhistlePodu #Yellove ?pic.twitter.com/n5D5yLdp3h— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2023
इस पर अब खुद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है। काशी विश्वनाथन ने अपने बयान से क्रिकेट फैंस को हैरत में डाल दिया है। सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने धोनी के रिटायरमेंट की खबरों को नकारा है। उनका कहना है कि माही आईपीएल का अगला सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि फैंस हर बार की तरह हमारा सपोर्ट करते रहेंगे। काशी विश्वनाथन के इस बयान के बाद धोनी के फैंस के चेहरे पर मुस्कान आई होगी।
CSK CEO said “We believe MS Dhoni is going to play next season as well so I hope fans will continue to support us like every time”. pic.twitter.com/1WZB0oTATP
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023
ज्ञात हो कि धोनी के पिछले सीजन के बाद से ही संन्यास की खबरें लगातार सामने आ रही है। माही ने खुद अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। वहीं चेन्नई के इस आईपीएल सीजन के खेल की बात करें तो धोनी की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है। चेन्नई अबतक 13 खेल चुकी है जिसमें 7 मैंचों में उसे जीत और 5 में हार मिली है।
All eyes ? on the ?????? ?????!
At the end of Match 6️⃣1️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! ?
Which position is your favourite team on currently? ? pic.twitter.com/WWqob5cAA1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
हालांकि रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मैच हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। जवाब में केकेआर ने 4 विकेट गवांकर 147 रन आसानी से बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया।