newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DC vs MI Dream 11: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज, इस ड्रीम 11 से होगा फायदा!

DC vs MI Dream 11: आज 11 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के लिए मैदान में उतरने जा रही दोनों टीमों (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन खराब रहा है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में आज 11 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के लिए मैदान में उतरने जा रही दोनों टीमों (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस टीम ने अभी तर लीग में 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में टीम को हार नसीब हुई है। वहीं, बात दूसरी टीम यानी मुंबई इंडियंस की करें तो इस टीम ने भी अभी तक आईपीएल में खराब ही खेला है। टीम ने इस सीजन में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज के इस होने जा रहे मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी।

DC vs MI

चलिए अब आपको बताते हैं मैच से जुड़ी खास बातें और साथ ही जानेंगे बेस्ट ड्रीम 11 (Delhi Capitals vs Mumbai Indians Dream11 Team) के बारे में जो आपको फायदा पहुंचा सकती है…

DC vs MI

कब-कहां और कैसे देखें मैच

अगर आप आज होने जा रहे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच को देखना चाह रहे हैं तो आप इसे बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं। मुकाबला शाम 7.30 बजे से होना है। अगर आप टीवी पर इसे देखना चाह रहे हैं तो मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर आप इस मुकाबले को देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल पर लाइव मैच देखने की चाह रख रहे लोग इसे अपने ‘जियो सिनेमा’ एप पर देख सकते हैं। यहां आपको दो सुविधा मिलेगी। पहली ये कि मैच देखना बिलकुल फ्री है और दूसरा कि आप इस मुकाबले को अलग-अलग भाषाओं में देख पाएंगे…

DC vs MI

क्या रहेगी आज के मुकाबले के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम

कप्तान

डेविड वॉर्नर

उपकप्तान

कैमरून ग्रीन

विकेटकीपर

ईशान किशन बल्लेबाज रोहित शर्मा, रिले रोसौव, मनीष पांडे

ऑलराउंडर

अक्षर पटेल, ऋतिक शौकीन

गेंदबाज

एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, बेहरेनडॉर्फ