
अहमदाबाद। आज आईपीएल 2023 में 62वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात टाइटंस 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात बीते वर्ष की चैंपियन है। इस समय गुजरात के 16 अंक हैं। ये मैच हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही सीधे गुजरात प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके बाद उसे अन्य मैचों के समीकरण को नहीं देखना होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात को सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। हालांकि दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए ये मैच किसी भी तरह से महत्वपूर्ण नहीं है। हैदराबाद अंकतालिका में 9वे नंबर पर है। वो इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अब नहीं पहुंच सकती है। चलिए अब आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े क्या हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गत वर्ष की चैंपियन गुजरात टाइटंस का इतिहास एकदम नया है। 2022 आईपीएल में पहली बार इस टीम को बनाया गया था और अपने पहले ही सीजन में युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा जोश से लैस गुजरात ने चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था। पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही गुजरात का वही शानदार प्रदर्शन इस सीजन में जारी है। लगता है जैसे हार्दिक पंड्या की टीम वही 2022 का आईपीएल फिर खेल रही है। वही शानदार प्रदर्शन अबतक टीम ने दिखाया है। वहीं गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड-टू-हेड आंकड़े देखे जाएं तो कांटे की टक्कर नजर आती है। दोनों ही टीमों के बीच अबतक इस सीजन में 2 मैच खेले गए हैं इनमें से एक मैच में गुजरात ने जीत दर्ज की जबकि एक मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी।
क्या है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे
ड्रीम 11 टीम गुजरात बनाम हैदराबाद
कप्तान- हार्दिक पांड्या
उपकप्तान- मोहम्मद शमी
विकेटकीपर- एनरिक क्लासेन
ऑलराउंडर- विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान
बल्लेबाज- एडन मार्करम, डेविड मिलर, राहुल त्रिपाठी
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, नूर अहमद