खेल
IPL 2023, LSG vs MI: मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा होगा मौसम का हाल,और पिच रिपोर्ट
IPL 2023, LSG vs MI: आज मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। ऐसे में जो भी टीम आज जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच कर सीएसके के साथ मुकाबला करेगी। यह मैच भी चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले कल का चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच का मुकाबला भी यही खेला गया था।
नई दिल्ली। आईपीएल अब अपने आखिरी पड़ाव पर आने वाला है। आईपीएल का फाइनल 28 मई दिन रविवार को है। कल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला था। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की और गुजरात टाइटंस को हार का मुंह देखना पड़ा। इस जीत के बाद सीएसके ने अपनी फाइनल में भी जगह पक्की कर ली। सीएसके के फैंस इस जीत के बाद काफी खुश थे, क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि सीएसके का ये आखिरी आईपीएल भी हो सकता है और वह सन्यास ले सकते है। हालांकि, खिलाड़ी ने अभी भी इस पर खुलकर नहीं कहा है। वहीं सीएसके के साथ कौन सी टीम मुकाबला करेगी ये तो आज के क्वालीफायर मैच के बाद पता चलेगा।
मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज
आज मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। ऐसे में जो भी टीम आज जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच कर सीएसके के साथ मुकाबला करेगी। यह मैच भी चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले कल का चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच का मुकाबला भी यही खेला गया था। अब मैच चेन्नई में है और चेन्नई की गर्मी से तो हम सब वाकिफ है। हालांकि, चेन्नई में आज बारिश की कोई आशंका नहीं है ऐसे में फैंस मैच का आराम से लुफ्त उठा सकते है। हालांकि, वहां की गर्मी थोड़ा आपको परेशान करेगी लेकिन मैच शाम को होना है। चेन्नई के तापमान की बात करें तो इसका अधिकत्तम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड , जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावनाएं है।
मैच चेन्नई के चेपक मैदान में होगा
हम आपको बता दें कि यह मैच चेन्नई के चेपक मैदान में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्सके बीच होने वाला है। आपको बता दें कि मुम्बई इंडियन्स की मेजबानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल है लेकिन उनको चोट लगने के कारण क्रुणाल पांड्या को इसकी मेजबानी दी गई है।