FIFA World Cup 2022: मेसी की दमदार कप्तानी से अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में, क्रोएशिया को 3-0 से रौंदा

कतर के दोहा में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 गोल से पीट डाला। इसके साथ ही अर्जेंटीना के कैप्टेन लायनेल मेसी ने रिकॉर्ड भी बनाया। अर्जेंटीना इस प्रतियोगिता के फाइनल में साल 2014 के बाद पहुंचा है।

Avatar Written by: December 14, 2022 7:10 am
lionel messi

दोहा। कतर के दोहा में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 गोल से पीट डाला। इसके साथ ही अर्जेंटीना के कैप्टेन लायनेल मेसी ने रिकॉर्ड भी बनाया। अर्जेंटीना इस प्रतियोगिता के फाइनल में साल 2014 के बाद पहुंचा है। दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 दिसंबर को फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा। उसके विजेता से अर्जेंटीना का खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मैच खेलने के साथ ही लायनेल मेसी 26 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले इतिहास के नंबर वन खिलाड़ी भी हो जाएंगे।

अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल भी मेसी ने दागा। 34वें मिनट में मेसी ने अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ मिली पेनल्टी को गोल में बदल दिया। इसके बाद क्रोएशिया को मौके दिए बगैर अर्जेंटीना ने 2 गोल और किए। दूसरा गोल 39वें मिनट में ही हो गया। जब, जूलियन अल्वारेज ने गेंद को गोल पोस्ट की सीमा पार कराकर जाल में डाला। तीसरा गोल 69वें मिनट में अल्वारेज ने ही किया। इस गोल को मेसी ने असिस्ट किया था। मेसी 35 साल के हो गए हैं। माना जा रहा है कि वो अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इस बार उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना को खिताब जीतने के लिए दमखम लगाने वाली टीम के तौर पर देखा जा रहा है। अर्जेंटीना ने इससे पहले साल 1978 और फिर 1986 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था। इस बार जीतने पर वो तीन बार कप उठा चुकी ब्राजील की बराबरी कर लेगी। हालांकि, ब्राजील ने लगातार तीन बार कप जीते थे।

मंगलवार को क्रोएशिया के खिलाफ मैच में गोल दागने वाले मेसी के नाम इस बार की प्रतियोगिता में 5 गोल हो चुके हैं। उन्होंने इस मामले में फ्रांस के किलियन एमबापे की बराबरी कर ली है। वो किसी एक वर्ल्ड कप में 5 गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा वो 11 गोल दागने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी भी हो गए हैं। उन्होंने गैब्रियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बतिस्तुता के बाद माराडोना का नंबर है। माराडोना ने वर्ल्ड कप मैचों में 8 गोल दागे थे। मेसी ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने के जर्मन खिलाड़ी लोथार मैथ्यूस के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। यही रिकॉर्ड वो अब फाइनल खेलकर तोड़ेंगे।