newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA 2022 : मेसी की मिगाहें अपने ड्रीम फाइनल पर, फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होगा आज

FIFA 2022 : मेसी के पास फुटबॉल की दुनिया का लगभग हर पुरुस्कार है भगर सिर्फ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी नहीं है, जिसके लिए वह पिछले 16 वर्ष से हर विश्व कप में (2006, 2010, 2014, 2018 और अब 2022) खेलते चले आ रहे हैं।

दोहा। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी इस बार शायद अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं। ये उनका पांचवां विश्व कप होगा। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में लुका मॉड्रिच की अगुआई वाले क्रोएशिया के मजबूत डिफेंस को तोड़कर फीफा विश्व कप के ड्रीम फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे। दूसरी ओर 37 वर्षीय मॉड्रिच का यहा चौथा और आखिरी विश्व कप है। वह अपनी कप्तानी में देश को पहला विश्व खिताब दिलाने के लिए ब्राजील के नेमार की तरह मेसी के सपने को तोड़ने की कोशिश करेंगे।

मेसी के फैन दुनियाभर में हैं। अर्जेंटीना के लिए खेलने वाले 35 वर्षीय मेसी का करियर लाजवाब रहा है। उनकी तुलना महान फुटबॉलर रहे दिवंगत डिएगो माराडोना से की जाती है। अर्जेंटीना ने अंतिम बार विश्व कप खिताब माराडोना की अगुआई में 1986 में जीता था। उस वक्त मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था। मेसी ने 10 स्पेनिश लीग, चार चैंपियंस लीग और 2021 में कोपा अमेरिका खिताब जीते हैं। इसके अलावा वह सात बार बेलोन डी’ पुरस्कार भी हासिल किए हैं।

मेसी के पास फुटबॉल की दुनिया का लगभग हर पुरुस्कार है भगर सिर्फ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी नहीं है, जिसके लिए वह पिछले 16 वर्ष से हर विश्व कप में (2006, 2010, 2014, 2018 और अब 2022) खेलते चले आ रहे हैं। आठ वर्ष पहले मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने 2014 के विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें जर्मनी से मुकाबले में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था।