इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़ सकते हैं मोहम्मद आमिर : रिपोर्ट

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अब इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं। आमिर ने पहले दौरे से नाम वापस ले लिया था क्योंक टी-20 सीरीज की तारीखें उनके दूसरे बच्चे के जन्म की तारीख से टकरा रही थीं।

Avatar Written by: July 20, 2020 4:27 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगस्त में होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेज गेंदबाज हारिश राउफ का लाहौर में हाल ही में किया गया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। राउफ जून में इंग्लैंड रावना होने वाले थे लेकिन वायरस से पॉजिटिव निकलने के बाद वह नहीं जा सके। रिपोर्ट की मानें तो यह तीसरी बार है जब उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Mohammad Amir
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अब इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं। आमिर ने पहले दौरे से नाम वापस ले लिया था क्योंक टी-20 सीरीज की तारीखें उनके दूसरे बच्चे के जन्म की तारीख से टकरा रही थीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम ने आमिर से कह दिया है कि वह कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए तैयार रहें। इंग्लैंड जाने से पहले उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आनी चाहिए।

pcb
आमिर हालांकि टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं। पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ उसी के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टीम इस समय इंग्लैंड में ही है और अभ्यास में व्यस्त है।

Latest