newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विदेशी धरती पर राष्ट्रगान बजते ही क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के छलके आंसू, कैफ बोले- तस्वीर को याद रखना

Siraj Gets Emotional During National Anthem: सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर (Twitter) पर लोग मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर (Twitter) पर लोग मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा।

Siraj crying

दरअसल मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम राष्ट्रगान (National Anthem) के लिए खड़ी हुई, जहां मोहम्मद सिराज के आंसू छलक पड़े। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हैं। जैसे ही राष्ट्रगान बजने लगता है तो क्रिकेटर सिराज की आंखों से आंसू आ जाते है। वहीं पास में ही खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनको संभाला। आपको बता दें कि सिराज ने इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट से डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए  थे।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सिराज के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिख, ‘मैं कुछ लोगों को कहना चाहता हूं कि इस तस्वीर को याद रखें। यह मोहम्मद सिराज हैं और उसके लिए राष्ट्रगान यह मायने रखता है।’

वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने लिखा, यदि मैदान पर कम फैंस हों या नहीं हों, फिर भी भारत के लिए खेलने से बड़ी प्ररेणा कुछ नहीं हो सकती। एक महान खिलाड़ी (महेंद्र सिंह धोनी) ने कहा था कि ‘आप फैंस के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए खेलते हो।’

वहीं उनका यह वीडियो क्लिप देखकर फैन्स भी इमोशनल हो गए। लोगों ने क्रिकेटर सिराज की खूब तारीफ कर रहे है।

बता दें कि सिराज ऑस्ट्रेलिया में ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया था। वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं जा पाए थे। पिता उन्हें भारत के लिए खेलते देखना चाहते थे।