newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Mohammed Shami Create World Record : मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India Vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Mohammed Shami Create World Record : शमी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट लेकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। साथ ही आईसीसी के टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शमी के नाम दर्ज हो गया है।

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट के बाद वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई और बांग्लादेश के पांच विकेट चटकाए। इसी के साथ मोहम्मद शमी के नाम दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। शमी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही आईसीसी के टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शमी के नाम दर्ज हो गया है। शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट लेकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क ने 5240 गेंदों में 200 विकेट लिए थे। हालांकि मैचों के मामले शमी दूसरे नंबर पर हैं।

शमी ने अब तक के करियर में 104 वनडे मैच में छठी बार 5 विकेट लेने चटकाए हैं। 6 में से से 5 बार शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में किया यह कमाल किया है। इस तरह से शमी के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ। आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में शमी सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जहीर खान का भी तोड़ा रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहीर खान के आईसीसी वनडे इवेंट्स में सिर्फ 19 मैचों में 59 विकेट लिए थे, जबकि शमी ने 19 मैचों में 60 विकेट ले लिए हैं।

सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड की बराबरी

अगर वन डे मैचों की संख्या की बात की जाए तो मोहम्मद शमी ने 104 वनडे मैचों में 200 विकेट लिए हैं। इसी के साथ शमी ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सबसे ऊपर हैं। स्टार्क ने 102 वनडे मैचों में 200 विकेट लिए थे।