newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी कोरोना के चलते टीम से बाहर, उमेश यादव की साढ़े 3 साल बाद टीम में होगी वापसी

Umesh Yadav: जब भी कोई गेंदबाज या बल्लेबाज लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करने को तैयार होता है, तो किसी ना किसी कारण से उसे सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। बीते शनिवार को मीडिया के जरिए पता चला कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोरोना हो गया है। इसके बाद वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसा कुछ समय से भारतीय टीम में लगातार हो रहा है। जब भी कोई गेंदबाज या बल्लेबाज लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करने को तैयार होता है, तो किसी ना किसी कारण से उसे सीरीज से बाहर होना पड़ रहा है। फिलहाल शमी के बाहर होने से एक ऐसे भारतीय गेंदबाज को फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है, जो करीब साढ़े तीन साल से टीम का हिस्सा नहीं था। जी, हां दरअसल मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद अब उमेश यादव को बतौर गेंदबाज टीम में बुला लिया गया है। हांलाकि उमेश यादव भी इंजरी के बाद रीहेब से गुजर रहे हैं।

43 महीने बाद उमेश यादव बनेंगे टीम का हिस्सा

भारतीय टीम के इस महिने के 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच मोहाली स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए 34 वर्षीय उमेश यादव भी टीम का हिस्सा होने वाले हैं। इससे पहले उमेश यादव ने साल 2014 के 24 फरवरी के अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इन सब के बाद यदि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन को खेलने का मौका मिलता है वो वह मैन इन ब्लू के साथ करीब 43 महीने बाद अपनी गेंदबाजी से जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। हांलाकि अभी तक उमेश यादव को गेंदबाजी स्क्वॉड में शामिल करने की जानकारी बीसीसीआई ने नहीं दी है, लेकिन मीडिया सूत्रों के जरिए इस बात का पता चल रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट में देखें गए और वहां से अपने होटल में जाते हुए भी देखें गए।

इससे पहले मोहम्मद शमी को एशिया कप में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके आयोजन के खत्म होने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और इसमें भी शमी का नाम नहीं था। इसके बाद तो कुछ नेताओं ने इस पर राजनीति करते हुए धर्म को भी खेल से जोड़ दिया। बिहार कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने बयान दिया कि टी-20 में एक भी मुस्लिम खिलाड़ी को शामिल ना करने से हैरान हूं।