नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का लक्ष्य दिया है। जिसमें सर्वाधिक योगदान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का रहा है। पहले पावर प्ले में रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 47 रन बनाकर कीवियों को खौफ में रहने पर मजबूर कर दिया, लेकिन बड़े शॉट लगाने की वजह से केन विलयमसन को कैच दे बैठे। इसके बाद उनकी जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बरसात करके न्यूजीलैंड खेमे में खलबली मचा दी। विराट ने अपने बल्ले से 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन का योगदान दिया। वहीं शुभमन गिल ने 80 रन का योगदान दिया। जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन रवाना हो गए। इस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपनी आतिशी पारी से न्यूजीलैंड के समक्ष एक विशाल स्कोर खड़ा किया है।
उधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल और विलयमसन ने टीम इंडिया को सतर्क रहने का संदेश दिया है। जब टीम इंडिया को लगा कि इन दोनों की जुगलबंदी हम पर भारी पड़ रही है, तो फिर मोर्चे पर मोहम्मद शमी को तैनात किया गया है। इसके बाद उन्होंने अपना जौहर दिखाते हुए विलियमसन को 69 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया और फिर टॉम लेथम को बिना खाता खोले lbw कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। अब तक न्यूजीलैंड के चारों ही विकेट मोहम्मद शमी की ओर से ही चटकाए गए हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने इस विकेट के साथ ही नया कीर्तिमान भी स्थापित कर दिया है। उन्होंने वनडे में 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
Mohammed #Shami has now become the leading wicket-taker in the history of Cricket World Cup.
He has taken 51* wickets in 17 matches 🔥🔥#IndiaVsNewZealand pic.twitter.com/8E1nwLWN3P
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) November 15, 2023
ध्यान दें, शमी से पहले जहीर खान 23 पारियों में 44 विकेट ले चुके हैं। उधर, पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ ने 33 पारियों में 44 विकेट झटके हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 19 पारियों में 35 विकेट झटके हैं। बहरहाल, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी जारी है। अब ऐसे में मैच का मंजर कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम