नई दिल्ली। जिस प्रकार का कहर भारतीय तेज गेंदबाजों ने एकदिवसीय विश्वकप 2023 में दिखाया था। कुछ ऐसा ही कहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केपटाउन के मैदान पर मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, और बुमराह की तिकड़ी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम तास के पत्तों की तरह ढेर हो गया। अफ्रीका में बेशक पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम भले ही हार गई थी लेकिन अबतक ये दौरा भारतीय टीम के लिए अच्छा ही रहा है। इस मैच में तो मिया मैजिक कुछ ऐसा चला कि इतिहास ही रच दिया। मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को एक ही सेशन में चलता किया और पूरी टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई।
‘मिया मैजिक’ के आगे रेत के किले की तरह ढह गई बल्लेबाजी..
आपको बता दें कि इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी का निर्णय किया। लेकिन उनका ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा। पहले ही स्पेल से भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटके देने शुरू किए तो कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। भारत के खिलाफ टेस्ट में अफ्रीका का ये अबतक का सबसे कम स्कोर है। इसका पूरा क्रेडिट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जाता है। उन्होंने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को पवेलियन भेजा।
Siraj fire? Siraj fifer? Same thing. 🔥pic.twitter.com/msicIFJ8Wt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 3, 2024
भारत के खिलाफ अफ्रीका का एक टेस्ट इनिंग में सबसे कम स्कोर
दक्षिण अफ्रीका इस पारी को कभी नहीं भूलेगा क्योंकि इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच के दौरान टेस्ट मैच में नागपुर में अफ्रीकी टीम महज 79 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने उस मैच में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए थे।