
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है। हालांकि बीते कुछ वक्त से क्रिकेट के मैदान से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे है। इसकी वजह से उन्हें फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मैच में खास कमाल न दिखाने के बावजूद भी कोहली के चाहे वालों फैंस में कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया पर कोहली बादशाहत अब भी बरकार है। दूसरे विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले कोहली के फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि हासिल की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बार फिर धमाका किया है। इस बार विकिपीडिया पेज में कोहली ने खास मुकाम हासिल किया है।
दरअसल कोहली का विकिपीडिया पेज दुनियाभर में सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले पेज बन गया है। इसके पता चलता है कोहली की दीवानगी फैंस के बीच अभी भी कितनी ज्यादा बरकार है। इसके अलावा उन्होंने विकिपीडिया पेज के मामले में टॉप पर जगह बनाई है।
Virat Kohli’s page on Wikipedia is the most searched page among cricketers in the world.
The ruling King of world cricket. pic.twitter.com/krN4Q3TpK3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2023
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां टीम इंडिया और वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा भारतीय टीम 3 वनडे मुकाबले और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कोहली और बाकी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे है और सीरीज को जीतने के लिए जमकर पसीना भी बहा रहे है।
बीते दिनों पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की थी। बीसीसीई ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
In Barbados & in the company of greatness! ? ?#TeamIndia meet one of the greatest of the game – Sir Garfield Sobers ? ?#WIvIND pic.twitter.com/f2u1sbtRmP
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023