newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MS Dhoni: धोनी का क्रेज देख नतमस्तक हुआ ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ गेंदबाज, क्या ऋतुराज दिलाएंगे CSK को कप?

MS Dhoni: जब भी धोनी मैदान में बैटिंग करने आते हैं स्टेडियम में शोर का एक ऐसा सैलाब आता है मानो की आसमान में बिजली भी अपनी पूरी ताकत से दहाड़ मार रही हो .

नई दिल्ली। MS धोनी का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, जब भी धोनी मैदान में बैटिंग करने आते हैं स्टेडियम में शोर का एक ऐसा सैलाब आता है मानो की आसमान में बिजली भी अपनी पूरी ताकत से दहाड़ मार रही हो. कुछ दिन पहले हमने देखा था कि धोनी की एंन्ट्री पर रसेल को अपने कान बंद करने पड़ गए थे और अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने धोनी के क्रेज को नमन करते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं है, मैंने ऐसा कुछ कभी सुना है. जब धोनी चेन्नई में बल्लेबाजी करने आए इतना शोर मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं सुना है। मुझे ऐसा लगता है कि जिस तरह धोनी के लिए चेन्नई के करीब 30 हजार फैंस शोर करते हैं वैसा शायद एमसीजी में 100 हजार लोगों भी ना कर पाए. यह अपने आप में अद्भुत अनुभव था।

यानी कि धोनी के क्रेज को अब फिरंगी खिलाड़ी भी नमन कर रहे हैं। आपको बता दे मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है, ऐसे में धोनी जहां कहीं भी इस बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं उन्हें उस मैदान पर बेइंतहा प्यार मिल रहा है। आईपीएल 2024 में धोनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब पिटाई भी कर रहे हैं।

चेन्नई का आईपीएल 2024 में अब तक का सफर

आईपीएल शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को दे दी थी। ऋतुराज ने अभी तक अच्छी कप्तानी की है, पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई की टीम 4 जीत और 3 हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए 7 मैच में कम से कम 4 मुकाबले जीतने होंगे तभी प्लेऑफ में जगह मिल पाएगी। चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 मुकाबले घर पर खेलने हैं, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि चेन्नई प्लेऑफ में जगह आसानी से बना लेगी। अब देखना होगा क्या चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कप्तानी में इस बार चेन्नई को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं