newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MS Dhoni Will Lead Again Chennai Super Kings : एमएस धोनी फिर करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे सीजन के लिए बाहर

MS Dhoni Will Lead Again Chennai Super Kings : धोनी ने पांच बार अपनी कप्तानी में चेन्नई को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। धोनी के कप्तान बनाए जाने से उनके फैंस तो खुश हुए ही साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के फैंस भी उत्साहित हैं। इस सीजन में चेन्नई की टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के अभी सिर्फ 2 प्वाइंट्स हैं और टीम 9वें स्थान पर है।

नई दिल्ली। एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। दरअसल मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं और इस वजह से वो आईपीएल का ये पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे इसीलिए टीम की कमान एक बार फिर कैप्टन कूल धोनी को सौंपी गई है। इसी के साथ धोनी के आईपीएल से संन्यास की लेने अटकलों पर भी विराम लग गया है। धोनी ने पांच बार अपनी कप्तानी में चेन्नई को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। कप्तान गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहनी में गेंद लग गई थी।

ऋतुराज गायकवाड़ हालांकि चोट लगने के बाद दो मैच और खेले थे लेकिन अब उनके हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वहीं धोनी के कप्तान बनाए जाने से उनके फैंस तो खुश हुए ही साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के फैंस भी उत्साहित हैं। दरसअल चेन्नई की टीम की आईपीएल के मौजूदा सीजन में बहुत ही खराब दौर से गुजर रही है। टीम ने पहले मैच में जीत से आगाज जरूर किया था मगर उसके बाद से लगातार शिकस्त मिल रही है। इस सीजन में चेन्नई की टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनमें से 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई के अभी सिर्फ 2 प्वाइंट्स हैं और मौजूदा सीजन में टीम 9वें स्थान पर है। ऐसे में चेन्नई के फैंस को धोनी से बहुत अधिक उम्मीद है। इससे पहले भी आईपीएल के सीजन 2022 में भी धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। तब रवींद्र जडेजा को चेन्नई का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना करने के कारण जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और धोनी ने बीच सीजन में कप्तानी संभाली थी। हालांकि उस सीजन में चेन्नई की टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी। इसके बाद 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता था।