Connect with us

खेल

IPL Matches: मुफ्त में आईपीएल दिखाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, बिना सब्सक्रिप्शन चार्ज देख सकेंगे पूरा मैच

आईपीएल को दिखाने के राइट्स पहले डिज्नी के पास थे। मुकेश अंबानी और पारामल ग्लोबल के ज्वॉइंट वेंचर वायकॉम 18 ने बोली लगाकर आईपीएल दिखाने के राइट्स लिए हैं। इस बार आईपीएल में तमाम नई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें 360 डिग्री एंगल से मैच देखने और कमेंटेटर्स से बातचीत का मौका भी दर्शकों को मिलेगा।

Published

mukesh ambani and ipl

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी एक और बड़ा दांव चलने जा रहे हैं। मामला इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों का है। मीडिया की खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी आईपीएल के सारे मैच दर्शकों को मुफ्त में दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। इन मैचों को देखने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि अमेजन और वॉल्ट डिज्नी जैसी कंपनियों को मुकेश अंबानी के आईपीएल मैच मुफ्त में दिखाने से बड़ा झटका लग सकता है। पिछले साल मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने आईपीएल के मीडिया राइट्स 2.7 अरब डॉलर की बड़ी धनराशि देकर खरीदे थे।

ipl logo

वायकॉम 18 में आईपीएल के मैच फ्री में दिखाए जाने की खबरों में बताया गया है कि इसके यूजर इंटरनेट से जुड़ी किसी भी डिवाइस से पूरा मैच देख सकेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मैच का लुत्फ उठाने का मौका देकर मुकेश अंबानी आईपीएल में होने वाले विज्ञापनों का भी बहुत फायदा उठा सकेंगे। आईपीएल को फ्री में दिखाने से यूजर्स के इंटरनेट की भी खपत होगी। इससे मुकेश अंबानी की जियो को भी फायदा होने की उम्मीद है। जियो के पास अभी 50 करोड़ मोबाइल फोन धारक हैं। इस साल 8 हफ्ते तक आईपीएल के मैच होंगे। उम्मीद है कि इन मैचों को 5 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फैंस देखेंगे।

mukesh Ambani

आईपीएल को दिखाने के राइट्स पहले डिज्नी के पास थे। मुकेश अंबानी और पारामल ग्लोबल के ज्वॉइंट वेंचर वायकॉम 18 ने बोली लगाकर आईपीएल दिखाने के राइट्स लिए हैं। इस बार आईपीएल में तमाम नई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें 360 डिग्री एंगल से मैच देखने और कमेंटेटर्स से बातचीत का मौका भी दर्शकों को मिलेगा। इस तरह आईपीएल को पूरी तरह इंटरैक्टिव बनाया जा रहा है। अब फ्री में मैच दिखाने का फैसला अगर मुकेश अंबानी करते हैं, तो ये आईपीएल को घर-घर तक और तेजी से पहुंचा देगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement