newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MI vs KKR Match: दोपहर साढ़े तीन बजे आमने-सामने होगी मुंबई और कोलकाता की टीम, जानिए मैच की सारी डिटेल

MI vs KKR Match: चलिए जानते हैं इस मुकाबले में शामिल दोनों टीमों में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है। किस टीम को जीत मिलने के ज्यादा चांस हैं। साथ ही जानेंगे मैच कब से शुरू होगा, किस मैदान में खेला जाएगा, लाइव प्रसारण और खिलाड़ियों के बारे में…

नई दिल्ली। आज रविवार, 16 अप्रैल 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होना है। वहीं, मुकाबले के लिए टॉस तीन बजे होगा। साढ़े 3 बजे से जो मुकाबला होना है उसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) आमने-सामने होंगी। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में शामिल दोनों टीमों में से कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है। किस टीम को जीत मिलने के ज्यादा चांस हैं। साथ ही जानेंगे मैच कब से शुरू होगा, किस मैदान में खेला जाएगा, लाइव प्रसारण और खिलाड़ियों के बारे में…

कैसा है दोनों टीमों का इस सीजन में रिकॉर्ड

इस मुकाबले में एक तरफ जहां नीतीश राणा की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सीजन में 4 मुकाबले खेलें हैं। इन 4 मुकाबलों में से 2 में उसे जीत मिली है। तो वहीं, दो मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। वहीं, बात रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की करें तो आईपीएल 2023 में टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं। इन तीन मैचों में से दो में उसे हार मिली है। वहीं, एक आखिरी मुकाबले में उसे जीत हासिल हुई है।

कब और कहां होगा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आज रविवार 16 अप्रैल 2023 को मुकाबला होना है। ये मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाना है। मुकाबले से आधे घंटे पहले यानी 3 बजे टॉस होगा। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होनी हैं।

कहां होगा मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण

अगर आप दोनों टीमों के बीच होने जा रहे मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर लाइव देख सकते है। यहां कई अलग-अलग भाषाओं में मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा JIO CINEMA ऐप पर भी आईपीएल के हर मैच की स्ट्रीमिंग हो रही है। तो आप यहां भी मैच देख सकते हैं।

कैसी है मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

मुंबई इंडियंस की ऐसी है टीम

कप्तान- सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर- ईशान किशन

सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, कुमार कार्तिकेय,जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहनडोर्फ, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, शम्स मुलानी, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, अरशद खान, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।

MI vs KKR Match

कोलकाता नाइट राइडर्स की ऐसी है टीम

कप्तान- नीतीश राणा

नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वीजे, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आर्या देसाई, वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्युसन, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, उमेश यादव।