newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Points Table: RCB पर मुंबई की दमदार जीत ने बदल दिए समीकरण, IPL पॉइंट्स टेबल में इन टीमों को लगा जोरदार झटका

PL Points Table: मुंबई इंडियंस के भी अब 12 पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस सीएसके से महज एक पॉइंट्स पीछे है। उधर इस वक्‍त की चौथे नंबर की टीम की बात की जाए तो यहां पर एलएसजी यानी लखनऊ सुपरजायंट्स का अपना दबदबा बनाए हुए है। लेकिन जब मुंबई ने RCB को हराया तो LSG को भी भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम के लिए अब आगे का रास्‍ताआसान नजर नहीं आ रहा है। अब RCB को अब हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी तभी वो प्लेऑफ में टॉप 4 में पहुंच सकेगी।

नई दिल्ली। IPL 2023 अबतक बेहद रोमांचक मुकाबलों का गवाह रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच मैदान पर जंग इतनी दिलचस्प देखने को मिलती है कि दर्शक आँखें टिकाए एकटक देखते रह जाते हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी के दम पर सभी टीमों ने अबतक अपना बेहतर दिया है। मंगलवार के मैच में मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर के द्वारा दिया गया 200 रन का लक्ष्य भी बौना लगा। 6 विकेट से मुंबई ने मैच को जीत और मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 35 गेंदों में 83 रन ठोक डाले। मुंबई ने आईपीएल इतिहास के सबसे तेज 200 रनों के चेज का रिकॉर्ड भी बनाया। लेकिन मुंबई की जीत के साथ ही आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हो गया है। अब प्लेऑफ के समीकरण एकदम से बदल गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या समीकरण हैं जो टीमों को आगे ले जाने में सहायता करेंगे। इतनी बड़ी जीत के साथ ही इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने जहां एक ही झटके में टॉप 4 में जगह बना ली है, वहीं इस मैच के बाद एक साथ पांच टीमों को भारी नुकसान हो गया है। प्ले ऑफ में पहुंचने के सभी टीमों के गणित बिगड़ गए हैं।

गुजरात टाइटंस 11 में से आठ मैच जीतकर और 16 अंक लेकर सबसे ऊपर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके की टीम 13 अंक लेकर बैठी हुई है। इन दो टीमों का प्‍लेऑफ में जाना करीब करीब कन्फर्म दिख रहा है। इसके आलावा लेकिन बाकी दो टीमों को लेकरमामला फंस गया है। क्योंकि कल के मैच में रोहित शर्मा के कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस RCB को हराकर अचानक से नंबर तीन की कुर्सी काबिज हो गई है। टीम ने अब तक जो 11 मैच खेले हैं, उसमें से छह में जीत हासिल की है जबकि पांच मैचों में मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा है।

चेन्नई से बस 1 प्वाइंट पीछे है मुंबई

मतलब मुंबई इंडियंस के भी अब 12 पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस सीएसके से महज एक पॉइंट्स पीछे है। उधर इस वक्‍त की चौथे नंबर की टीम की बात की जाए तो यहां पर एलएसजी यानी लखनऊ सुपरजायंट्स का अपना दबदबा बनाए हुए है। लेकिन जब मुंबई ने RCB को हराया तो LSG को भी भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम के लिए अब आगे का रास्‍ताआसान नजर नहीं आ रहा है। अब RCB को अब हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी तभी वो प्लेऑफ में टॉप 4 में पहुंच सकेगी।

देखिए पॉइंट्स टेबल-