newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murali Vijay Retirement: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Murali Vijay Retirement: मुरली विजन ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे अब विदेश का रुख करेंगे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे खेल से जुड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे खेल से बहुत प्यार करते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में अब तक अपने अर्जित अनुभव को साझा करने के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया है कि संन्यास लेने का बाद उनका अगला कदम क्या होगा। बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप, वनडे, टेस्ट और टी-20 खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में भी अपना दांव आजमाया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे आईपीएल में नहीं खेल रहे थे। इस बीच उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच अपने खिलाड़ी के अगले कदम के बारे में जानने की आतुरता चरम पर पहुंच चुकी है। आइए,  जानते हैं कि उनका अगला कदम क्या है?

उनका अगला कदम?

आपको बता दें कि मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे अब विदेश का रुख करेंगे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे खेल से जुड़े रहेंगे। साथ ही यह भी कहा कि वे खेल से बहुत प्यार करते हैं। वे खेल के बिना नहीं रह पाएंगे, लेकिन अब उन्होंने खेल से जुड़े उद्योगों से जुड़ने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्होंने अब टीम इंडिया से रुखसत होने का फैसला कर लिया है। इस बीच उन्होंने अपने क्रिकेट के सफर का जिक्र कर कहा कि उनका साल 2002 से लेकर 2018 तक का सफर शानदार रहा। हालांकि इस दौरान उन्होंने बेशुमार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सभी उतार चढ़ाव ने उन्हें अंदर से बहुत मजबूत बनाया है, जिसके लिए वे अपने सभी प्रशंसकों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।


दिल से सभी का शुक्रिया

इसके साथ ही मुरली विजय ने उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया है, जो इस सफर में उनके सहभागी रहे। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA), चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मिले नए अवसरों के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और कोच सहित सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर में आए विभिन्न उतार-चढ़ाव का जिक्र किया। साथ में यह भी कहा कि जिंदगी की हर परिस्थिति के दौरान उनके दोस्तों, साथी खिलाड़ियों और कोच ने बहुत सपोर्ट किया, जिसके लिए वो उनका दिल से शुक्रिया अदा करना चाहेंगे।

टेस्ट मैच में मुरली विजय द्वारा बनाए गए आंकड़े

वहीं, अगर मुरली विजय द्वारा अपने करियर में बनाए गए रनों की बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 3500 से भी अधिक रन बनाए। इसके अलावा टेस्ट मैच में उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 38.28 का रहा और स्ट्राइक रेट 46.29 का था।

इंटरनेशनल मैच में मुरली विजय द्वारा बनाए गए रन

मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए 17 मैच खेले हैं। उनका औसत रन औसत 21.18 का रहा है। और स्ट्राइक रेट 66.99 रहा है। इस बीच वे एक अर्धशतक ही अपने नाम कर पाने में सफल रहे। इस लिहाज से देखे तो इंटरनेशनल मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

टी-20 में मुरली विजय द्वारा रचा गया कीर्तिमान

मुरली विजय ने 9 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 169 रन बनाए। उनका औसत रन 18 से ज्यादा का था और स्ट्राइक रेट 109 रहा। बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में ना ही वो शतक जड़ पाने में सफल रहे और ना ही अर्धशतक शतक। बहरहाल, अब उनका अगला कदम कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम