बुडापेस्ट। भारत के स्टार जेवलिन खिलाड़ी और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हो रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए पहला गोल्ड जीता है। इससे पहले भारत के किसी खिलाड़ी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड हासिल नहीं किया था। बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर तक जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीत लिया। 6 राउंड के फाइनल में पहले राउंड में नीरज ने फाउल कर दिया था। इसके बाद दूसरे राउंड में ही उन्होंने सबसे ज्यादा दूरी तक जेवलिन फेंककर देश को गोल्ड दिला दिया।
The moment Neeraj Chopra created history and became the first Indian to win Gold at World Athletics Championships.
Neeraj is India’s pride…!! 🇮🇳 pic.twitter.com/OI9p97iCKa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही इतना जबरदस्त था, कि कोई और खिलाड़ी उनके आसपास तक नहीं फटक सका। बाकी के 4 राउंड के बाद तक नीरज चोपड़ा ने लीड बनाए रखी। बुडापेस्ट में हुई स्पर्धा की बात करें, तो पहले राउंड में फाउल करने के बाद दूसरे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर, तीसरे राउंड में 86.32 मीटर, चौथे राउंड में 84.64 मीटर, पांचवें राउंड में 87.73 और छठे राउंड में 83.98 मीटर तक जेवलिन थ्रो किया। नीरज के मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबसे बेहतरीन थ्रो 87.82 मीटर का किया। इससे नदीम को सिल्वर मेडल मिला।
वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर तक जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। भारत के दो अन्य खिलाड़ी किशोर जेना ने फाइनल में 84.77 और डीपी मनु ने 84.14 मीटर तक जेवलिन फेंका। जेना पांचवें और मनु छठे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा ने इससे पहले ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और डायमंड लीग में गोल्ड मेडल हासिल किए थे। उन्होंने अपने करियर में पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है।