खेल
Neeraj Chopra: ‘बिजली-बिजली’ गाने पर कोर्ट हाथों में उठाकर नाचे नीरज चोपड़ा, फैंस बोलें- भाई हरियाणवी डांस निकलने वाला था…
Neeraj Chopra: अक्सर सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को लेकर गर्ल यूजर्स अपने मन की बातें बताती रहती हैं। अब गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ऐसा नीरज चोपड़ा की इस वीडियो में…
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस लुक में वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्डी संधू के पंजाबी गाने ‘बिजली बिजली’ पर सभी मिलकर डांस कर रहे हैं। वीडियो में नीरज चोपड़ा कुछ लोगों के साथ गाने पर मग्न होकर नाच रहे हैं। गोल्डन बॉय का ये डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गया है।
View this post on Instagram
जैवलिन खिलाड़ी के इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। एक तरफ जहां बॉय (लड़के) यूजर्स कह रहे हैं ‘नीरज भाई आपका बीच में देसी डांस निकल गया था’। तो वहीं, गर्ल (लड़कियां) यूजर्स का कहना है ‘नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दिल चुरा लिया है’। इसके अलावा कई यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था जिसमें देश के नामी खिलाड़ी और सितारे शामिल रहें। अवॉर्ड्स शो के बाद एक खास पार्टी का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी साथ में डांस करते हुए नजर आए।