नई दिल्ली। भारत के लिए आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज यानी 4 अक्टूबर को भारत की झोली में एक और गोल्ड गिर सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज मैदान में नीरज चोपड़ा उतरने वाले हैं। नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। इसी के साथ उम्मीद बढ़ गई है कि भारत की झोली में एक और गोल्ड गिर सकता है। अभी तक भारत के खाते में कुल 73 मेडल है जिसमें गोल्ड 16 सिल्वर 26 और बॉन्ज 30 शामिल हैं। तो चलिए आज के इस खास मैच के बारे में पूरी डिटेल के साथ जानते हैं कि मैच कब ,कहां और किसके साथ होने वाला है।
कहां देख सकते हैं मैच
भारत की तरफ से फाइनल में नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना मैदान में उतरेंगे। मैच शाम को 4:35 बजे होगा। इस मैच को आप लाइव देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी। अगर मैच को अलग भाषा में देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी पर अंग्रेजी भाषा में देख पाएंगे, जबकि हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी पर देख पाएंगे। इसके अलावा तमिल और तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी पर लाइव देख पाएंगे। मैच 4:35 बजे से शुरू होगा।
Tejswin shankar said that :-
Decided to Vlog my Decathlon experience at Asian games…. Stay tuned…..
PS: speak peak @Neeraj_chopra1
#NeerajChopra #AsianCup2023 #AsianGames #AsianCup2022 #AsianGames2022 #asian pic.twitter.com/S5if572R3Y— CSK ARMY 🦁 (@Bikrant51950320) October 4, 2023
किन प्रतिभागियों के साथ होगा मुकाबला
मैदान में 15 खिलाड़ी के बीच मैच होगा, जोकि अलग-अलग देश से आते हैं। भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना, पाकिस्तान से मुहम्मद यासिर, चीन से हाओरन हू, चीनी ताइपे से चाओ-सुन चेंग और शिह-फेंग हुआंग, हांगकांग चीन से वाई हेई रिकी हुई, इंडोनेशिया से अब्द हाफ़िज़, जापान से रोडरिक जेनकी डीन और केंजी ओगुरा, कुवैत से अब्दुलरहमान अलज़ेमी, कतर से अहमद मागौर, थाईलैंड से वचिरावित सोर्नविचाई,सऊदी अरब से अली एस्सा आई अल अब्दुलघानी और कोरिया गणराज्य से दानी किम से मैदान में उतरेंगे।