newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympics Medalist : गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब पिता से फोन पर नीरज ने हरियाणवी में कहा- ‘लट्ठ गाड़ दिया पापा…’

Neeraj chopra: नीरज चोपड़ा सोमवार को भारत लौट आए हैं। ऐसे में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने गए सभी खिलाड़ियो के सम्मान में केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के अशोका होटल में एक समारोह आयोजित किया गया।

नई दिल्ली। ओलंपिक में 13 साल बाद देश को गोल्ड मेडल दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा की बात आज पूरे देश में हो रही है। इसका ही नतीजा रहा कि जब नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भाग लेने गए बाकी खिलाड़ियों के साथ स्वदेश वापसी की तो एयरपोर्ट पर गजब का हुजूम देखने को मिला। लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखे। इसके अलावा बात करें नीरज चोपड़ा की, तो गोल्ड जीतने के बाद जब उन्होंने फोन पर अपने पिता से बात की तो उस वक्त उनके पिता सतीश चोपड़ा काफी भावुक हो गए थे। इस भावना में वो नीरज से ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अपनी भावनाओं पर काबू पाकर उन्होंने फोन पर पूछा- कैसे हो नीरज? इस सवाल से नीरज को एक अटपटा एहसास हुआ। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके पिता ने कभी नीरज से इस तरह से बात नहीं की थी।

इसको भांपते हुए नीरज ने अपने पिता से कहा कि, पापा खुलकर बात करो। जिस तरह से पहले किया करते थे। आप हरियाणवी में बोलो। इसे सुनकर सतीश चोपड़ा ने मुस्कान के साथ नीरज से हरियाणवी में कहा, कैसे हो नीरज, जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा कि, लट्ठ गाड़ दिया..पापा। बता दें कि इस हरियाणवी मुहावरे का अर्थ है, “मैंने अपनी छाप छोड़ दी है।” ऐसे में इस तरीके से नीरज ने अपनी जीत की खुशी को अपने पिता के साथ सांझा की।

बता दें कि नीरज चोपड़ा सोमवार को भारत लौट आए हैं। ऐसे में टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने गए सभी खिलाड़ियो के सम्मान में केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के अशोका होटल में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे। इस मौके पर भारत को 13 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने मेडल को लेकर कहा कि, ये मेरा मेडल नहीं बल्कि पूरे देश का मेडल है।

उन्होंने कहा कि, ‘सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है।’ इतना कहने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है आप अपना 100% दो और सामने वाले से डरो नहीं।’ नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे साथ आप सब की दुआएं थीं। गोल्ड जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। मैं आगे और मेहनत करूंगा। मेहनत करके आगे देश के लिए और भी मेडल जीतूंगा।’