newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन देख भावुक हुए गांगुली, कहा- कभी नहीं सोचा था अपने शहर को ऐसे देखूंगा

गांगुली ने कोलकाता की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए..यह जल्दी बेहतर होगा। आप सभी को मेरा प्यार।”

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली

कोलकाता। कोरोनावायरस के कारण पश्चिम बंगाल बंद जैसी स्थिति में है। राज्य की राजधानी कोलकाता के निवासी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह शहर इस स्थिति में होगा, कि शहर की सड़कों पर एक भी इंसान नहीं होगा।

Sourav Ganguly

गांगुली ने कोलकाता की कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए..यह जल्दी बेहतर होगा। आप सभी को मेरा प्यार।”

कोरोनावायरस के कारण बंद में सभी लोग अपने घर में हैं और जो लोग बाहर आ रहे हैं, पुलिस उन्हें वापस भेज रही है।

Former skipper Sourav Ganguly

कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और कई हजार इससे संक्रमित हैं। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच चुकी है। कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं भी स्थगित हो चुकी हैं और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां घरों पर समय बिता रही हैं।