newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2025 Super Over New Rule : आईपीएल में सुपर ओवर का 60 मिनट वाला नया नियम, जानिए इसके बारे में सब कुछ

IPL 2025 Super Over New Rule : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अब से कुछ देर में शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर आईपीएल में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के लिए बेताब हैं। इस नए सीजन में बीसीसीआई की ओर से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अब से कुछ देर में शुरुआत होने जा रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाना है। क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर आईपीएल में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के लिए बेताब हैं। इस नए सीजन में बीसीसीआई की ओर से नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। आईपीएल में सुपर ओवर का 60 मिनट वाला नया नियम लागू किया गया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं।

आईपीएल में अब अनलिमिटेड सुपर ओवर नहीं फेंके जाएंगे। अगर कोई टीम मैच की आखिरी गेंद तक दूसरी टीम के बराबर स्कोर पर पहुंच जाती है तो दोनों टीमों के बीच फैसला सुपर ओवर से होता है। इसका मतलब यह है कि दोनों टीमें एक-एक ओवर फेंकती हैं इसमें जो ज्यादा रन बनाता है उसकी जीत होती है। अभी तक सुपर ओवर के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं थी मगर अब इसके लिए 60 मिनट का तय किया गया है। मसलन दोनों टीमों के बीच अगर एक के बाद एक सुपर ओवर भी टाई होते हैं तो एक घंटे तक ही सुपर ओवर का समय होगा इसके बाद रैफरी दोनों टीमों में अंक बांट देगा। नए नियम के मुताबिक मैच टाई होने के बाद 10 मिनट के अंदर सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए। मान लीजिए सुपर ओवर भी टाई होता है तो दूसरा सुपर ओवर अगले 5 मिनट के अंदर शुरू हो जाना चाहिए।

सुपर ओवर में एक टीम से अधिकतम तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं। 2 विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है। हर टीम को हर सुपर ओवर में एक रिव्यू लेने की अनुमति होगी। मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही टीम को सुपर ओवर में पहले खेलने को मिलता है। वहीं अगर सुपर ओवर टाई हो जाता है तो दूसरे सुपर ओवर में उस टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया जाता है जिसने पहले सुपर ओवर में पहले बॉलिंग की थी।