नई दिल्ली। विश्व कप 2023 अपने सबसे अहम पड़ाव पर आ चुका है। आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 41वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस बीच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित करके अपने लिए सेमीफाइनल का टिकट बुक कर लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो चुकी है। बता दें कि न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचा अब लगभग मुश्किल हो चुका है।
New Zealand made a solid push to affirm their place in the top four with a crucial victory over Sri Lanka 👊#NZvSL | #CWC23 | 📝: https://t.co/y10v87Cf06 pic.twitter.com/dHoMhVUduO
— ICC (@ICC) November 9, 2023
वहीं पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को खेलना है। अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 274 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल करना होगा। ध्यान दें, अगर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा।
वहीं, अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन स्थितियों का सामना करना होगा। पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करेगा, तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ 287 रन बनाने होंगे। वहीं, पाकिस्तान बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी का फैसला लेता है, तो उसे विरोधी टीम को 50 रन पर ऑलआउट करना होगा और 2.3 ओवर में टारगेट हासिल करना होगा, लेकिन अगर वास्तविकता के चश्मे से देखें तो पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद ही हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के अब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 10 अंक हो चुके हैं। इस लिहाज से देखें तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे हमेशा के लिए बंद ही हो चुके हैं।