
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने होगी। यह महामुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो, इस विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है। टीम इंडिया ने सुपर-12 के ग्रुप स्टेज में खेले गए 5 में से 4 मैच जीते। भारत को सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान, नीदरलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे को भारत ने मात दी थी। इसके अलावा इंग्लैंड टीम अपने ग्रुप स्टेज में खेले गए 5 में से 3 मुकाबले में ही जीत हासिल कर पाई, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। बहरहाल अब भारतीय फैंस की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल पर टिकी हुई है। दर्शक ब्रेसबी से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे है। लेकिन मैच से पहले एडिलेड के इस मैदान के बारे में हम आपको दिलचस्प बातें बताने जा रहे है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे।
अक्सर सभी फैंस अपने टीम के टॉस जीतने की दुआ करते है, मगर इस मैदान से ऐसा इतिहास जुड़ा है कि हर कोई अपनी टीम के टॉस हराने की दुआ करेगा। जी हां, सुनकर आप भी दंग रह गए है ना, असल में एडिलेड ओवल के ग्राउंड के आंकड़े ऐसे है जिससे देखकर हर कोई क्रिकेट प्रेमी अपनी-अपनी टीम के टॉस हरने की दुआ कर रहा है। आपको बता दें कि इस मैदान में अब तक सिर्फ 11 मुकाबले हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मैदान में सभी मैचों में टॉस हारने वाली टीमें ही विजय हुई हैं। जबकि टॉस जीतने वाली टीम अबतक एक भी मैच नहीं जीती है।
No team has won a men’s T20I at the Adelaide Oval after winning the toss ?♂️#INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/9P3rHocQhg
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 8, 2022
ऐसे में एडिलेड ओवल के ग्राउंड के इस आंकड़े के सामने आने दोनों ही टीमों के कप्तान के लिए टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा। दोनों टीम के कप्तान की ये कामना होगी कि हम टॉस हारे। हालांकि टॉस जीतने वाली टीम मैच जीतती है ये भी इतिहास बन जाएगा। बता दें कि कल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं विश्वकप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।