newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सानिया नहीं, अब सना है “क़ुबूल”- शोएब मलिक का “निकाह नंबर 3”

Shoaib Malik Third Wedding: शोएब (Shoaib Malik) अपनी तीसरी पत्नी सना (Sana Javed) के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ शोएब ने कैप्शन में लिखा है ”अल्हम्दुलिल्लाह” बता दें कि पिछले लगभग दो सालों से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) की अलगाव की खबरें आ रहीं थीं लेकिन अब शोएब ने तीसरी शादी की तस्वीर डालकर इन तमाम अटकलों को कन्फर्म कर दिया है।

नई दिल्ली। देश की स्टार टेनिस प्लेयर रह चुकीं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तीसरी शादी कर सबको चौंका दिया है। जी हां, शोएब ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीर शेयर की, जिसमें शोएब अपनी तीसरी पत्नी सना (Sana Javed) के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ शोएब ने कैप्शन में लिखा है ”अल्हम्दुलिल्लाह” बता दें कि पिछले लगभग दो सालों से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) की अलगाव की खबरें आ रहीं थीं लेकिन अब शोएब ने तीसरी शादी की तस्वीर डालकर इन तमाम अटकलों को कन्फर्म कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

कौन है शोएब की दूसरी बीवी?

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर रह चुके शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपने से उम्र में 11 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरा निकाह किया है। बता दें कि शोएब जहां 41 साल के हैं वहीं सना जावेद (Sana Javed) 30 बरस की हैं। सना की भी ये दूसरी शादी है। इससे पहले सना जावेद ने साल 2020 में उमर जसवाल (Omar Jaswal)  संग निकाह किया था लेकिन सना ने साल 2023 में उमर से तलाक ले लिया।

बीतें कई महीनों से शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सना जावेद (Sana Javed) के डेटिंग की अफवाह सामने आ रहीं थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल एक्ट्रेस के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। इस बधाई ने डेटिंग की खबरों की आग में घी डालने का काम किया था और अब सना और शोएब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट का अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। बता दें कि सना जावेद (Sana Javed) ने अपना नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर सना शोएब मलिक (Sana Shoaib Malik) रख लिया है।

बता दें कि, पिछले करीब दो सालों से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के सेपरेशन की खबरें आ रहीं थीं और बताया जा रहा था कि सानिया जल्द ही तलाक ले सकती हैं। हालांकि कपल ने तलाक लिया या नहीं ये अभी तक कन्फर्म नहीं है। खबरों की मानें तो सानिया और शोएब के सेपरेशन की वजह भी शोएब मलिक (Shoaib Malik) का पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियों को ही बताया गया था। बता दें कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने साल 2010 मे आयशा सिद्दीकी से तलाक लेकर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) संग दूसरी शादी की थी।

सानिया और शोएब ने साल 2018 में अपने पहले बच्चे इज़हान का स्वागत किया था। गौरतलब है कि जब सानिया मिर्जा (Sanai Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पिछले साल दुबई में अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था तो अफवाहें थोड़ी कम हो गई थीं। सानिया और शोएब ने दुबई से एक साथ ‘मिर्जा-मलिक’ टीवी शो की मेजबानी करके अफवाहों पर विराम लगा दिया। हालांकि, पिछले साल ये सेपरेशन रूमर्स तब और भी ज्यादा तेज हो गए थे जब शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बायोज में बदलाव किए।

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने साल 2023 के अगस्त में अपने इंस्टाग्राम बायो को “हस्बैंड टू सुपरवुमन सानिया मिर्जा” से बदलकर सिर्फ “फादर टू अ ट्रू ब्लेसिंग” कर दिया। इतना ही नहीं शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) दोनों ने अपने प्रत्येक सोशल मीडिया प्रोफाइल से एक साथ की तस्वीरें हटा दी हैं।