newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Varanasi: अब अहमदाबाद की तर्ज पर वाराणसी में भी बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, BCCI सचिव जय शाह ने खबर पर लगाई मुहर

Varanasi: इसके अलावा दर्शक स्टेडियम तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए राजमार्गों के निर्माण पर भी राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। बताया जा रहा है कि वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर राजमार्ग की आवश्यकता है, जिसके निर्माण में 1300 करोड़ की लागत का अनुमान है।

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर अब बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी एक विशाल स्टेडियम बनाया जाएगा। इस स्टेयिडम को बनाने की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। बहुत जल्द ही इसे मूर्त रूप देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि उक्त खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद की है। खबर है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी दौरे के दौरान स्टेडियम की आधारशीला भी रखेंगे। यह पूर्वांचल का पहला स्टेडियम होगा। जिसमें आगामी दिनों में कई मैच देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है।

जल्द ही इसे धरातल पर उतारने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 400 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। स्टेडियम को बनाने के लिए आसपास के गांवों के 32 एकड़ जमीन अधिग्रहित किए गए हैं। जिन्हें 32 करोड़ का मुआवजा भी दिया गया है, ताकि उन्हें आर्थिक मोर्चे पर किसी भी प्रकार की दुश्वारियों से ना जूझना पड़े। ब्लूप्रिंट के मुताबिक, स्टेडियम में 30 हजार से भी अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही स्टेडियम को तैयार किया जाएगा ताकि इसमें हर पहर मैच का आयोजन किया जा सकें। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम बनाए जाएंगे। वहीं, बारिश के दौरान स्टेडियम में पानी एकत्रित ना हो, इसके लिए आधुनिक तकनीक की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा दर्शक स्टेडियम तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए राजमार्गों के निर्माण पर भी राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। बताया जा रहा है कि वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर राजमार्ग की आवश्यकता है, जिसके निर्माण में 1300 करोड़ की लागत का अनुमान है। बहरहाल, अब इस मोर्चे पर आगामी दिनों में सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।