newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India’s women’s Cricket Team’s Historic Victory Over South Africa : अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, टेस्ट में 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

India’s women’s Cricket Team’s Historic Victory Over South Africa : भारत की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया था। साउथ अफ्रीका की महिला टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 266 रन ही बना सकी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को फालोऑन का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 373 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। इस तहर से भारत को मैच की चौथी पारी में कुल 37 रनों का टारगेट मिला, जिसे बिना विकेट गंवाए बना लिया।

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद अब भारत की महिला टीम ने भी कमाल कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच चेन्नई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने चौथे दिन ही मैच जीत लिया। भारत की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया था। साउथ अफ्रीका की महिला टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 266 रन ही बना सकी।

इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम को फालोऑन का सामना करना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में अपनी हार को नहीं बचा सकी। दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से दूसरी पारी में दो शतक देखने को मिले। सुने लुस ने अपनी पारी में शानदार 109 रन वहीं कप्तान वोल्वाडार्ट ने 122 रनों जबर्दस्त शतकीय पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 373 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। इस तहर से भारत की टीम को मैच की चौथी पारी में कुल 37 रनों का टारगेट मिला, जिसे भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और शुभा सतीश की ओपनिंग जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल किया।

मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इस मैच में पहली पारी के दौरान ओपनश शेफाली वर्मा ने दुनिया का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्होंने 195 गेंदों में 205 बनाए थे। वहीं स्मृति मंधाना ने भी शानदार 149 रनों की पारी खेली थी। इस तरह से स्मृति और शेफाली के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रनों की साझेदारी हुई। महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।