newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 1st ODI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज, जानिए कब-कहां देखें मुकाबला

IND vs AUS 1st ODI: आज, 17 मार्च 2023, बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुरू होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों में शीर्ष स्तर पर फेरबदल किया गया है। भारत की तरफ से जहां रोहित शर्मा की बजाय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस तीन मैचों की पूरी सीरीज से ही नदारद रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steven Smith) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेल रहे थे। अब जब वो सीरीज खत्म हो चुकी है तो एक बार फिर ये दोनों (India vs Australia) ही टीमें आमने-सामने उतरने को तैयार है। बता दें, आज 17 मार्च बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI) शुरू हो रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद होने जा रही इस तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कितने बजे से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच का पहला मुकाबला और कहां देख पाएंगे हम इन मैचों को…

India vs Australia 4th Test....

मुकाबले से पहले दोनों टीमों में बड़ा बदलाव

आज, 17 मार्च 2023, बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच शुरू होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों में शीर्ष स्तर पर फेरबदल किया गया है। भारत की तरफ से जहां रोहित शर्मा की बजाय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस तीन मैचों की पूरी सीरीज से ही नदारद रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steven Smith) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

team india

कब और कहां देख पाएंगे मैच

आज, 17 मार्च को होने जा रहा पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। अगर आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज को देखना चाहते हैं तो आप इसे अगर घर बैठे-बैठे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा।

IND vs AUS 1st ODI.

यहां देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

टीम इंडिया

कप्तान- हार्दिक पांड्या

विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

टीम ऑस्ट्रेलिया

कप्तान- स्टीव स्मिथ

कैमरून ग्रीन, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, मार्कस स्योयनिस, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, सीन एबॉट, एडम जम्पा,  जोस इंगलिस।