newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra: ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नए रिकॉर्ड से गदगद हुआ सोशल मीडिया, हरभजन सिंह से लेकर आदित्य ठाकरे तक ने ट्वीट कर दी बधाई

Neeraj Chopra: नीरज ने यहां अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए एक नया रिकोर्ड कायम कर दिया है। मंगलवार को नीरज ने 89.30 मीटर तक जेवलिन यानी भाला फेंका। इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर तक भाला फेंककर इतिहास रच दिया था।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराने वाले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के पावो नुरमी गेम्स में धमाकेदार वापसी करते हुए एक बार फिर भारत को गोरवान्वित किया है। जी हां, नीरज ने यहां अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए एक नया रिकोर्ड कायम कर दिया है। मंगलवार को नीरज ने 89.30 मीटर तक जेवलिन यानी भाला फेंका। इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर तक भाला फेंककर इतिहास रच दिया था। नीरज चोपड़ा के इस नए कीर्तिमान से सोशल मीडिया भी गदगद हो गया है। हर कोई अपने नेशनल हीरो की तारीफ़ करने से पीछे नहीं हट रहा। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर तक हर कोई नीरज चोपड़ा की तारीफों में कसीदे पढ़ता नजर आ रहा है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए लिखा, “गोल्डन ग्रेट”

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा , “गोल्डन बॉय ने एक बार फिर से कर दिखाया। नया रिकोर्ड ग्रेट गोइंग”

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को बधाई दी। हरभजन ने ट्वीट कर लिखा, “हमें तुमपर गर्व है।”

पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा, “हमारे ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने नया नेशनल रिकोर्ड बना दिया है। देश को आप पर गर्व है।”


आदित्य ठाकरे ने भी नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी। इसी के साथ अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियों समेत आम जनता ने भी नीरज के प्रति सोशल मीडिया पर अपना प्यार जताया।