नई दिल्ली। सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया। पूरी टीम महज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 40 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का खास सहयोग नहीं मिला। शुभमन गिल ने 20 और विराट कोहली ने 17 रनों का योगदान दिया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी 22 रन बनाए।
ABSOLUTE CINEMA IN SYDNEY. 🍿
– Sam Konstas involved in an argument with Bumrah.
– Bumrah removed Khawaja on the last ball.
– Team India totally fired up.
– Bumrah gives an ice cold stare to Konstas after the wicket. 🥶 pic.twitter.com/3us6V6c68J— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारत की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया। उन्होंने 4 विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी 2-2 विकेट लेकर भारतीय टीम को दबाव में रखा।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा के साथ की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस्मान ख्वाजा को महज 2 रन पर पवेलियन भेज दिया।
GOOSEBUMPS COMMENTARY ON BUMRAH DISMISSING KHAWAJA. 🥶 pic.twitter.com/yxs1rf5cQ3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी स्थिति बना ली है। भारतीय गेंदबाजों को अगले दिन कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके।