
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है। ये पहली बार है जब फीफा का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा है। कतर में हो रहे इस फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत थोड़ी परेशान करने वाली रही है। यहां इंग्लैंड और ईरान (England Vs Iran) के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान ईरानी गोलकीपरअलिर्जा बैरनवंद साथी से भिड़ गए। जिसके बाद उनकी नाक से टूट गई और खून बहने लगा। गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद की नाक से खून बहता देख कुछ समय के लिए खेल को रोक दिया गया और उन्हें मैदान पर ही जरूरी इलाज दिया गया।
इस तरह लगी मुकाबले के बीच चोट
बता दें, हुआ कुछ यूं था कि मैच शुरू होने के 9वें मिनट में गोलकीपर अलिर्जा इंग्लैंड के राइट विंग से आती फुटबॉल को गोल में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। तभी काफी तेजी और अचानक से वहां उनके साथी खिलाड़ी माजिद हुसैन पहुंच गए। दोनों की तेज टक्कर हुई जिसके बाद गोलकीपर अलिर्जा मैदान पर ही गिर गए।
चोट के बाद भी खेलते रहे गोलकीपर अलिर्जा
हालांकि इस टक्कर के बाद गोलकीपर अलिर्जा इंग्लैंड (England) ने प्राथमिक उपचार के बाद कहा कि वो ठीक हैं और खेल सकते हैं तो कुछ समय बाद मुकाबला फिर शुरु हुआ। नाक में पट्टी बांधकर अलिर्जा खेल रहे थे। हालांकि मैच के दोबारा शुरु होने के कुछ समय बाद ही वो (गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद) मैदान में गिर पड़े।
इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से वहां से ले जाया गया। इधर गोलकीपर अलिर्जा बैरनवंद को ले जाए जाने के बाद उनकी जगह सब्स्टीट्यूट गोलकीपर होसेन हुसैनी मैदान में उतरे। इस मुकाबले में ईरान (Iran) को इंग्लैंड ने 6-2 से हरा हार का मुंह दिखाया।