newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs AFG Dream11 Prediction: आज सुपर 4 में भिड़ेगी पाक और अफगान की टीम, ये रहेगी आपके लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के अलावा एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अफगानिस्तान की टीम भले ही पिछला मैच हार गई हो, लेकिन उनके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में भारत-श्रीलंका के मुकाबले के बाद अब आज यानी बुधवार 7 सितंबर 2022 को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। एक तरफ जहां सुपर चार में पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपना मुकाबला जीतकर मजबूत स्थिति में है तो वहीं श्रीलंका के साथ हार का सामना करने वाली टीम अफगानिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति जैसा होने वाला है। इस मैच में यदि पाकिस्तान जीत दर्ज करती है तो ऐसे में वह फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूद करेगी। वहीं, यदि अफगानी टीम इस मैच में जीतेगी तो वह अपनी जगह पर ही बनी रहेगी। इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। आज के मैच में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। इसका उदाहरण भारत-श्रीलंका का मैच है। इन सब के बाद अब जानते हैं कि आपके लिए इस मैच में सबसे बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम कौन सी रहने वाली है।

dream 11

इम मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम 

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज- नजीबुल्लाह जादरान, फखर, बाबर आजम, इब्राहिम जादरान

ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी, शादाब खान, मोहोम्मद नवाज

गेंदबाज- राशिद खान (उपकप्तान), मजीब उर रहमान, हारिस रऊफ

पाकिस्तान के अलावा एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अफगानिस्तान की टीम भले ही पिछला मैच हार गई हो, लेकिन उनके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ये ही वजह है कि अफगानिस्तान का टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों में बदलाव नहीं करना चाहेगा। इसके अलावा यदि पाकिस्तान की बात करें तो 4 सितंबर को भारतीय टीम को हराने के बाद उसके हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इस मैच में जीत दर्ज कर पाकिस्तान की नजर फाइनल में खुद की जगह को पक्की करने पर होगी।