newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: अब्‍दुल रज्‍जाक ने फिर उगला भारतीय टीम के लिए जहर, कहा- अच्छा हुआ जो हार गई…

Pakistan: इससे पहले रज्जाक ऐश्वर्या राय को लेकर भी गलत बात कह चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट पर ऐश्वर्या का उदाहरण देते हुए कहा था कि  खिलाड़ियों को सुधारने और विकसित का टीम का इरादा नहीं है…। ये बिल्कुल वैसा है जैसे अगर आप ये सोचते हैं कि आप आप ऐश्वर्या (राय) से शादी करेंगे और नैतिक रूप से बच्चे को जन्म देंगे

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और वहां के कुछ खिलाड़ी तो भारत के खिलाफ जहर उगलने का मौका नहीं छोड़ते हैं। एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने भारतीय टीम की विश्व कप 2023 में हार को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि विश्व कप 2023 में हार का मतलब सीधा-सीधा क्रिकेट की जीत है। ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने देश को लेकर अपनी गंदी सोच जाहिर की है, इससे पहले वो एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर अपनी गंदी सोच का परिचय दे चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि ताजा मामले में उन्होंने क्या कहा है।

टीम इंडिया पर साधा निशाना

एक इंटरव्यू में  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक से विश्वकप के फाइनल को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए रज्जाक ने कहा- ऑस्ट्रेलिया अगर विश्वकप में हार जाता तो ये फिर एक टीम की हार नहीं होती बल्कि क्रिकेट का दुखद अंत होता। ऑस्ट्रेलिया की जीत से क्रिकेट की जीत हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि “भारत परिस्थितियों को अपने हिसाब से इस्तेमाल करता है क्रिकेट ने आज बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूँ जो बहादुर होते हैं, जो ताकतवर होते हैं, मानसिक रूप से जान लगाते हैं मैं उनके साथ हूँ।

खुशी इस बात की है कि अगर आज इंडिया जीत जाती तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता क्योंकि वो परिस्थितियों का इस्तेमाल कर रही थी।” रज्जाक पहले भी भारत के मैचों में पिच को दोष देते रहे हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि फेयर गेम के लिए पिच का फेयर होना जरूरी है और भारत हमेशा परिस्थितियों का इस्तेमाल करती है और मैच जीत जाती है।

ऐश्वर्या राय पर बयान देकर हो चुके हैं ट्रोल

इससे पहले रज्जाक ऐश्वर्या राय को लेकर भी गलत बात कह चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट पर ऐश्वर्या का उदाहरण देते हुए कहा था कि  खिलाड़ियों को सुधारने और विकसित का टीम का इरादा नहीं है…। ये बिल्कुल वैसा है जैसे अगर आप ये सोचते हैं कि आप आप ऐश्वर्या (राय) से शादी करेंगे और नैतिक रूप से बच्चे को जन्म देंगे…लेकिन ये नहीं हो सकता है। आपको खुद पर काम करना होगा। बयान वायरल होने के बाद खिलाड़ी को माफी तक मांगनी पड़ी थी क्योंकि वो सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल हुए थे।