newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan VS Afghanistan: ‘जीत की खुशी में मैदान में पटका बैट और हेलमेट..’ ऐन वक्त में नसीम शाह ने अफगानिस्तान से छिनी जीत

Pakistan VS Afghanistan: बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज के 151 और जादरान के 80 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 301 रनों का लक्ष्य रखा।इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही।

नई दिल्ली। गुरुवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला एकदम रोमांचक रहा। दोनों देशों के फैंस की आंखें आखिरी बॉल तक मैदान पर टिकी रही। दरअसल तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने हंबनटोटा में अफगानिस्तान की झोली से एन वक्त में जीत छिन ली। हालांकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की इस मैच पूरी तरह से हवा टाइट करके रख दी। पाकिस्तान ने यह मैच एक गेंद शेष रहते हुए जीत लिया। मैच के हीरो नसीम शाह रहे। जिन्होंने आखिरी ओवर की दो गेंद में लगातार 2 चौके जड़कर जीत अपने टीम नाम कर दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली है। वहीं अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद नसीम शाह का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपना बल्ला और हेलमेट को जमीन पर फेंक दिया और फिर पूरे स्टेडियम का चक्कर भी काटा। वहीं पाकिस्तान स्टॉफ भी इस जीत के बाद खुशी से झूम उठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज के 151 और जादरान के 80 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 301 रनों का लक्ष्य रखा।इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही। पाकिस्तानी बल्लेबाज एक के बाद एक पवैलियन लौट रहे थे।

एक समय ऐसा लगा रहा था कि श्रीलंका के हंबनटोटा में अफगानिस्तान इतिहास रच देगी। लेकिन आखिरी ओवर में पाकिस्तानी नसीम शाह ने अफगानिस्तान के जबड़े से ये जीत छिन ली। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी। मगर नसीम शाह ने 2 चौके जड़कर एक गेंद शेष रहते हुए मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। हालांकि पाकिस्तानी टीम ये मैच जीत तो गई लेकिन एशिया कप से पहले टीम की कमजोरी भी सामने आ गई है। पाकिस्तानी टीम का मध्यक्रम लगातार फ्लॉप साबित हुआ है।