
नई दिल्ली। बुधवार को सिडनी में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इसके साथ ही पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि 2009 के बाद यानी 13 साल बाद पाकिस्तान टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की जीत पर फूले नहीं समा पाए। दरअसल पाकिस्तान द्वारा न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराने पर पूर्व पाक खिलाड़ी जमकर थिरकने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक, वकार युनूस, वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने लाइव टीवी पर जमकर थिरक रहे है। इसके अलावा सभी पूर्व खिलाड़ी चश्मा लगाकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि ये सभी पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तानी ए स्पोर्ट्स चैनल पर बतौर एक्सपर्ट्स के तौर पर शामिल हुए थे। इसी दौरान जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी तो लाइव टीवी ये सभी खिलाड़ी डांस करने लगे।
– Excitement level at #ThePavilion and every Pakistani right now!!!@wasimakramlive @waqyounis99 @realshoaibmalik @captainmisbahpk@falamb3 @asportstvpk #PakvsNz #Cricket #PakistanZindabad pic.twitter.com/JIHRoXZPkT
— Arsalan H. Shah (@arsalanhshah) November 9, 2022
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वीडियो को खूब वायरल भी कर रहे है।
This is going to be a perfect meme material for a long time ??#T20WC2022 #KaneWilliamson #BabarAzam #ShaheenShahAfridi #Upset #Bobby pic.twitter.com/aTfiVeZnuD
— Arslan Siddiqui (@Siddiqui_Saaab) November 9, 2022
Mood : pic.twitter.com/vQ3WYq6vDp
— Zak (@Zakr1a) November 9, 2022
बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 153 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 बॉल शेष रहते हुए टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में होगा। जो भी टीम विजय प्राप्त करेगी वो फाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी। बता दें कि फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।