नई दिल्ली। बात जहां भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की आती है, वहां दोनों ही देशों के इमोशन जाग जाते हैं। दोनों देशों के रिश्ते ही ऐसे हैं कि हारना किसी को मंजूर नहीं। हाल ही में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, जिसे खराब मौसम की वजह से रद्द करना पड़ा। फैंस बेसब्री से दोनों टीमों का मैच देख रहे थे, लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया। अब दोनों टीमें सुपर-4 में एक बार फिर टकराने वाली हैं और अभी से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है। इस मुकाबले की तैयारी पाकिस्तानी टीम ने करनी भी शुरू कर दी है और मैच से पहले ही भारतीय टीम को चेतावनी भी दे रही है।
10 सितंबर को होगा महामुकाबला
मैच से पहले ही टीम की तरफ से कहा गया है कि वो भारत के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में अपना 100 प्रतिशत देने वाली है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि बड़े मैचों के लिए हम हमेशा ही तैयार रहते हैं और भारत के खिलाफ मैच में हम अपना 100 फीसदी देंगे। बता दें कि दोनों टीमों के बीच महा-मुकाबला 10 सितंबर को होने वाला है,जोकि श्रीलंका के कोलंबो में रविवार को खेला जाएगा।
हार्दिक और ईशान का प्रदर्शन रखा खास
बता दें कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच 2 सितंबर को खेला गया।जिसे बार-बार होती बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि भारतीय टीम 10 विकेट गंवाकर 266 रन ही बना पाई थी। मैच के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जबकि हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने रनों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। हार्दिक पांड्या ने 87 रन और ईशान ने 82 रन बनाए थे।