इस्लामाबाद। एक तरफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हालत खराब है। वहीं, वर्ल्ड कप में टीम चुनने वाले पीसीबी के चीफ सेलेक्टर रहे इंजमाम उल-हक, कप्तान बाबर आजम और क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान नई मुश्किल में फंस गए हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की लगातार हार के बाद पीसीबी ने अचानक एक पुरानी फाइल खोली है। इस फाइल के खुलते ही इंजमाम उल-हक पर जांच बैठ गई है। मामला हितों के टकराव का है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक इंजमाम पर गंभीर आरोप है। इंजमाम उल-हक पर गंभीर आरोप ये लगा है कि पीसीबी के चीफ सेलेक्टर के पद पर रहते हुए उनके साया कॉरपोरेशन नाम की प्लेयर्स मैनेजमेंट कंपनी में भी 25 फीसदी शेयर थे। इंजमाम पर पीसीबी ने आरोप लगाया है कि इस कंपनी से जुड़े क्रिकेटरों पर वो मेहरबानी दिखाते रहे हैं।
खुद पर आरोप लगने के बाद इंजमाम उल-हक ने पिछले दिनों पीसीबी के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की दुर्दशा के बाद वहां के लोगों का निशाना बन रहे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की हालत भी संकट में पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि साया कॉरपोरेशन में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के भी शेयर हैं। आरोप है कि साया कॉरपोरेशन क्रिकेटरों को पाकिस्तान टीम में रखने के लिए 30 फीसदी कमीशन लेती थी। इस कमीशन में इंजमाम उल-हक, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी हिस्सा बांटते थे। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब बाबर आजम और रिजवान वतन लौटेंगे, तो उनसे भी पूछताछ होगी। इस पूछताछ के दायरे में कई और पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आ सकते हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
इंजमाम उल-हक, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ये पोल दरअसल इस वजह से खुली क्योंकि पाकिस्तान की टीम लगातार वर्ल्ड कप में एक के बाद एक शिकस्त झेल रही थी। वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरु के दो मैच जीते थे, लेकिन फिर पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत से उस पराजय मिली। इसके बाद पाकिस्तान लगातार वर्ल्ड कप के मैच हारता गया और अब उसके सेमीफाइनल खेलने पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। 4 मैचों में पाकिस्तान की टीम की हार हुई। उधर, पीसीबी ने इंजमाम और अन्य के खिलाफ जांच बिठा दी। इससे पाकिस्तान में तूफान मच गया है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 7 मैच खेल चुका है। उसके अभी 2 मैच बाकी हैं। जिनको बड़े अंतर से जीतने पर ही उसकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।