newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#HappyBirthdayViratKohli: पाकिस्तानी गेंदबाज ने कोहली के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, लिखी ऐसी बात छू लिया सबका दिल

#HappyBirthdayViratKohli: फैंस की बात करें तो विराट भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉलोअर्स की मामले में पहले स्थान पर आते हैं। आज उनका जन्मदिन है ऐसे में सुबह से ही सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से कोहली के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी खास है। वो इसलिए क्योंकि आज, 5 नवंबर को किंग कोहली 34 साल के हो गए हैं। इस वक्त कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। 16 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है। इस वर्ल्ड कप में विराट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। फैंस की बात करें तो विराट भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉलोअर्स की मामले में पहले स्थान पर आते हैं। आज उनका जन्मदिन है ऐसे में सुबह से ही सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से कोहली के फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।

virat kohli and anushka sharma

पाकिस्तान से मिली खास शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को कोहली को जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आधुनिक समय के सबसे बेहतर बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ कोहली को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने भी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

bcci

विराट के लिए लिखा खास पोस्ट

शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने विराट के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ये लिखा है कि वो एक दिन और इंतजार नहीं कर सकते। कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में दहानी ने लिखा कि क्रिकेट के खेल को खूबसूरत बनाने वाले कोहली को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मैं पांच तारीख का इंतजार नहीं कर सकता। किंग को इस दिन की खास शुभकामनाएं। अपने इस दिन को खूब इंजॉय करें और लोगों का खूब मनोरंजन करें।

लोगों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी की दी गई ये शुभकामनाएं काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने दहानी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि विराट कोहली को दुनिया भर के क्रिकेटरों से कितना प्यार मिलता है। वह एक अद्भुत सर्केटर होने के साथ-साथ एक वास्तविक टीम खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक महान इंसान भी हैं’।

एक यूजर ने दहानी को लेकर लिखा कि वो काफी अच्छे हैं।