नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक(Shoaib Malik Marriage) ने सना जावेद(Shoaib Malik-sana javed Wedding) से तीसरी शादी करके सबको चौंका दिया है। पहले सिर्फ भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा(Shoaib Malik-Sania mirza) से उनकी तलाक की खबरें आ रही थी, लेकिन अब तो क्रिकेटर ने शादी करके अलगाव की खबरों पर मुहर लगा दी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोएब अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने तीसरी शादी की है, कई ऐसे पाक क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की है। तो चलिए उनके बारे में हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
इमरान खान
पहले नंबर पर आते हैं पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान(Imran khan), जिन्होंने एक नहीं बल्कि तीन शादी की है। इमरान खान( Imran Khan Wedding) की पहली पत्नी का नाम Jemima Goldsmit था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी साल मशहूर पत्रकार रेहम खान से की थी, जबकि इतनी शादी बुशरा बीबी से हुई थी, हालांकि तीसरी शादी भी नहीं टिकी।
View this post on Instagram
वसीम अकरम
दूसरे नंबर पर आते हैं पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम( Wasim Akram Wedding), जिन्होंने तीन नहीं लेकिन दो शादियां की थी। पहली शादी उनकी हुमा से हुई थी, जिनकी मौत साल 2009 में हो गई थी। हुमा किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने शानिएरा अकरम से शादी की और आज भी दोनों साथ हैं और अपने बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।
View this post on Instagram
मोहसिन खान
पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान(Mohsin Khan Wedding) ने भी दो शादियां की थी। पूर्व क्रिकेटर की पहली शादी बॉलीवुड की अदाकारा रीना रॉय से हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया, जिसके बाद उन्होंने दो शादियां और की थी।
शोएब मलिक
अब शोएब मलिक ने भी सानिया मिर्जा( Shoaib Malik-Sania mirza Wedding) को पीछे छोड़ तीसरी शादी कर ली है। शोएब की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी था, जिससे उन्होंने साल 2010 में तलाक लेकर सानिया से शादी कर ली थी लेकिन अब सानिया को छोड़ उन्होंने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है और बड़ी हलचल मचा दी है।